भारत के साथ ये बड़ी डील करेगा अमेरिका, राष्ट्रपति ने दिया बड़ा बयान
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को भारत दौरे पर आएंगे। इस दौरे को लेकर ट्रंप काफी उत्साहित हैं, तो वहीं भारत में भी स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। ट्रंप के इस दौरे में कारोबारी समझौते की उम्मीदें भी हैं।
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को भारत दौरे पर आएंगे। इस दौरे को लेकर ट्रंप काफी उत्साहित हैं, तो वहीं भारत में भी स्वागत की तैयारियां चल रही हैं। ट्रंप के इस दौरे में कारोबारी समझौते की उम्मीदें भी हैं।
इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने बताया है कि दोनों देशों के बीच बेजोड़ व्यापार समझौते हो सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यक्रम में कहा कि हम भारत जा रहे हैं और वहां हम एक बेजोड़ व्यापार समझौता कर सकते हैं।
ट्रंप की यात्रा से पहले इस प्रकार की खबरें आ रही हैं कि भारत और अमेरिका एक बड़े व्यापार समझौते की तरफ बढ़ रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने संबोधन में संकेत दिए कि अगर समझौता अमेरिका के मुताबिक नहीं हुआ, तो इसी प्रक्रिया धीमी हो सकती है।
यह भी पढ़ें...गुपचुप तरीक से पाकिस्तान पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, मचा हंगामा, देखें वायरल Video
डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि हो सकता है कि हम इसे धीमा करें या इसे चुनाव के बाद करें। मेरा मानना है कि ऐसा भी हो सकता है। इसलिए हम देखेंगे कि क्या होता है। ट्रंप ने साफ-साफ कहा है कि हम तभी समझौता करेंगें जब यह अच्छा होगा, क्योंकि हम अमेरिका को पहले स्थान पर रख रहे हैं।
इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि ऊंचे शुल्क के साथ भारत कई सालों से अमेरिका के व्यापार को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम थोड़ी साधारण बातचीत करेंगे, थोड़ी व्यापार पर बातचीत करेंगे। यह हमें बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। वह हम पर शुल्क लगाते हैं और भारत में यह दुनिया की सबसे अधिक दरों में से एक है।
यह भी पढ़ें...नसबंदी को लेकर बीजेपी का कांग्रेस पर तंज-कमलनाथ के गुरू कौन थे पता है न?
साल 2018 के आंकड़ों के मुताबिक भारत, अमेरिका का 12वां सबसे बड़ा गुड्स निर्यातक देश है। इस साल भारत में अमेरिकी वस्तुओं का निर्यात 33.5 बिलियन डॉलर था। यह 2017 के मुकाबले 30.6 फीसदी अधिक रहा, तो वहीं भारत 2018 में गुड्स आयात का संयुक्त राज्य अमेरिका का 10वां सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता था।
यह भी पढ़ें...पूनम की घातक गेंदबाजी से भारत ने अस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया
इस साल भारत ने 54.3 बिलियन डॉलर गुड्स का आयात किया था। एक साल पहले के मुकाबले आयात में 11 फीसदी से अधिक की बढ़त देखी गई। साल 2018 में भारत में अमेरिकी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) 46 बिलियन डॉलर था। एक साल पहले के मुकाबले इसमें 3.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।