भूकंप से थर्राया शहर: घरों से बाहर निकले लोग, 1 की मौत-कई घायल

भूकंप के चलते कुछ शहरों एवं प्रांतों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। दवाओ प्रांत में पिछले कुछ महीने से कई भूकंप आए हैं जिनमें कुछ लोग मारे गए हैं और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। साथ ही घरों, होटलों, मॉलों और अस्पतालों को बहुत नुकसान पहुंचा है।

Update: 2019-12-16 04:34 GMT

नई दिल्ली: फिलीपिंस के दक्षिण में स्थित एक द्वीप मिंदनाओ में रविवार (15 दिसंबर) को आए शक्तिशाली भूकंप में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन मंजिला इमारत ढह गई। जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.9 मापी गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय समयानुसार, अपराह्न् लगभग 2.11 बजे दावाओ डेल सूर प्रांत में भूकंप आया। लगभग बीस मिनट बाद बड़े भूकंप के के झटके महसूस हुए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.9 मापी गई और इसकी गहराई दस किलोमीटर थी।

ये भी पढ़ें—जामिया प्रदर्शन: हिरासत में लिए गए 50 छात्र रिहा, जानिए क्या है पूरा मामला

अक्टूबर में भी आया था भूकंप

बता दें कि अक्टूबर में मिंदनाओ में 6.6 और 6.5 की तीव्रता के साथ आए दो भूकंप में करीब 21 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 432 लोग घायल हो गए थे। ध्यान रहे कि इस क्षेत्र को पिछले कुछ महीनों से बार-बार भूकंप के झटके झेलने पड़ रहे हैं, और इस दौरान कई लोग घायल हुए हैं। यहां हर साल लगभग 7,000 भूकंप के झटके आते हैं, जिनमें से अधिकतम की तीव्रता सामान्य होती है।

ये भी पढ़ें— बुरा फंसे राहुल: रेप इन इंडिया बयान पर चुनाव आयोग ने उठाया ये बड़ा कदम

अधिकारियों ने बताया कि मलबे के नीचे लोगों के दबे होने की आशंका के बाद लोगों की तलाश शुरू हो गई। साथ ही बताया कि उनके प्रांत के कई लोग इसमें घायल हुए।राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते दवाओ शहर में स्थित अपने घर में अपनी बेटी के साथ सुरक्षित थे। यहां भूकंप सबसे तेज महसूस किया गया था।

ये भी पढ़ें—जामिया हिंसा: अखिलेश ने पूछा- क्या ये गुजरात मॉडल है, प्रियंका का ऐसा रहा रिएक्शन

भूकंप के चलते कुछ शहरों एवं प्रांतों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। दवाओ प्रांत में पिछले कुछ महीने से कई भूकंप आए हैं जिनमें कुछ लोग मारे गए हैं और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। साथ ही घरों, होटलों, मॉलों और अस्पतालों को बहुत नुकसान पहुंचा है।

Tags:    

Similar News