थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री प्रेम तिनसुलांडो का निधन
थाईलैंड में चार दशक तक अहम राजनीतिक हस्ती रहे प्रेम तिनसुलांडो का 98 साल की उम्र में निधन हो गया। वह सैन्य कमांडर, प्रधानमंत्री और राजमहल के सलाहकार जैसे अहम पदों पर रहे।;
बैंकाक: थाईलैंड में चार दशक तक अहम राजनीतिक हस्ती रहे प्रेम तिनसुलांडो का 98 साल की उम्र में निधन हो गया। वह सैन्य कमांडर, प्रधानमंत्री और राजमहल के सलाहकार जैसे अहम पदों पर रहे।
थाई मीडिया ने खबर दी कि तिनसुलांडो का निधन बैंकाक के अस्पताल में रविवार सुबह हुआ और अभी इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की जानी बाकी है।
तिनसुलांडो राजतंत्र के प्रति वफादारी के लिए जाने जाते थे, खासतौर पर, दिवंगत राजा भूमिबोल अदुलयादेज के प्रति निष्ठावान थे जिन्होंने 1998 में उन्हें प्रिवी काउंसिल का प्रमुख नियुक्त किया था। तिनसुलांडो 1980 से 1988 तक देश के प्रधानमंत्री भी रहे।
ये भी पढ़ें...थाईलैंड के बौद्ध भिक्षु मोटापे से परेशान, अब वजन घटाने के लिए कर रहे डाइटिंग