Google ने Play Store स्टोर से रिमूव किए 30 पॉपुलर ऐप्स, अधिकतर फोटो एडिटिंग ऐप

गूगल ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने प्ले स्टोर से तीस पॉपुलर ऐप्स को रिमूव कर दिया है। इनको हटाने के पीछे गूगल ने वजह इनमें कई खामियां होना बताई।

Update:2020-06-19 16:17 IST

एक तरफ पूरे भारत में चाइनीजआइटम्स और चाइनीज ऐप्स का विरोध किया जा रहा है। इस बीच गूगल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। Google ने अपने ऐप स्टोर Google Play Store से तीस सबसे ज्यादा पॉपुलर ऐप्स को हटा दिया है। ये एक बड़ी खबर है। कि गूगल ने अचानक एक दम से तीस पॉपुलर ऐप्स को प्ले स्टोर से रिमूव कर दिया है। गूगल ने इन ऐप्स को हटाने के बाद एक बयान जारी करते हए कहा कि इन ऐप्स में कई खामियां हैं जो यूजर्स के लिए खतरा हो सकते हैं।

ज्यादातर ऐप्स फोटो एडिटिंग की

गूगल ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने प्ले स्टोर से तीस पॉपुलर ऐप्स को रिमूव कर दिया है। इनको हटाने के पीछे गूगल ने वजह इनमें कई खामियां होना बताई। गूगल की ओर से जो ऐप्स हटाये गए हैं उनमें कई ऐप्स फोटो एडिट करने वाले हैं जो फोटो में ब्यूटी फिल्टर के लिए यूज किए जाते हैं। ये सभी ऐप्स अब गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं की जा सकती हैं। इन ऐप्स को करीब 20 मिलियन यूजर्स अपने फोन में यूज कर रहे हैं। अगर इनमें से कुछ ऐप्स को आप यूज कर रहे हैं तो अपने फोन से अनइंस्टॉल कर दें। क्योंकि गूगल ने भी यही बताया है कि इन ऐप्स में खामियां हैं जो यूजर्स के लिए खतरनाक हैं।

ये भी पढ़ें- कोरोना कॉल में चुनाव: कोरोना पॉजिटिव विधायकों ने किया मतदान, ऐसे पहुंचे थे विधानसभा भवन

 

गूगल प्ले स्टोर से हटाई कई 30 से ज्यादा ऐप्स में में कई थर्ड पार्टी सेल्फी ऐप्स यूजर्स के लिए काफी खतरनाक हैं। सिक्योरिटी रिसर्चस WhiteOps के मुताबिक, इनमें से कई एप्स यूजर्स के फोन में अनचाहे एड की बरसात करते हैं। इतना ही नहीं बिना किसी लिंक को क्लिक किए यूजर्स के फोन में दूसरे वेबसाइट्स को ओपन कर देते हैं। इनमें से कई ऐप्स को यूजर्स एक बार डाउनलोड तो कर देते हैं लेकिन उनके लिए ऐप को डिलीट करना नामुमकिन हो जाता है।

इन ऐप्स को गूगल ने किया रिमूव

Yoriko Camera

Solu Camera

Lite Beauty Camera

Beauty Collage Lite

Beauty and Filters camera

Photo Collage and beauty camera

Gaty Beauty Camera

Pand Selife Beauty Camera

Cartoon Photo Editor and Selfie Beauty Camera

Benbu Seilfe Beauty Camera

Pinut Selife Beauty and Photo Editor

Mood Photo Editor and Selife Beauty Camera

Rose Photo Editor and Selfie Beauty Camera

Selife Beauty Camera and Photo Editor

Fog Selife Beauty Camera

First Selife Beauty Camera and Photo Editor

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Birthday: कांग्रेसियों ने सैनिकों के परिवार के साथ मनाया जन्मदिन

Vanu Selife Beauty Camera

Sun Pro Beauty Cameraa

Funny Sweet Beauty Camera

Little Bee Beauty Camera

Beauty Camera and Photo Editor Pro

Grass Beauty Camera

Ele Beauty Camera

Flower Beauty Camera

Best Selfie Beauty Camera

Orange Camera

Sunny Beauty Camera

Pro Selfie Beauty Camera

Selfie Beauty Camera Pro

Elegant Beauty Cam-2019

WhiteOps के रिसर्चस का कहना है कि ये सभी ऐप्स काफी कॉमन हैं जो कि फोटो एडिंग के लिए यूज होते हैं। इनमें से कई के जरिए यूजर्स अपने सेल्फी ऐप्स ब्यूटी फिल्टर यूज करने के लिए होता है। ये ऐप्स यूजर्स को काफी ऐड दिखाते हैं।

Tags:    

Similar News