OMG: 8 साल के बच्चे ने तोड़ा 22 साल पुराना रिकॉर्ड, किया इतना बड़ा कारनामा

Update:2023-08-14 12:54 IST

जयपुर: छोटे बच्चों से लोग ज्यादा उम्मीद नहीं रखते है। लेकिन आजकल बाली उम्र में बच्चे इतना काम कर लेते है कि बड़े भी उन्हें देखकर दांतों तले उंगली दबा लेते है। ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया में 8 साल के एक बच्चे जेडेन मिल्लौरो ने 314 किलो की शार्क मछली को पकड़कर सबको दंग कर दिया है। साथ हीं इस बच्चे ने 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है।

पुलिस का हाल बेहाल! लेखपाल से पुलिस कर्मी मांग रहा 1000 रुपये की रिश्वत

22 साल पहले इयान हिसे ने 1997 में 312 किलो वजनी टाइगर शार्क पकड़ी थी। जेडेन अपने पिता के साथ फिशिंग के लिए सिडनी के साउथ कोस्ट से 160 किलोमीटर दूर ब्राउन माउंटेन के पास वाले इलाके में गया था। जेडेन पोर्ट हैकिंग गेम फिशिंग क्लब का सदस्य है और फिशिंग करना सीख रहा है।

गौशाला में पशुओं की कमी पर बड़ी कार्यवाई, मुख्य सचिव की प्रेस कांफ्रेंस, देखें तस्वीरें

जेडेन के पिता ने बताया कि वह जेडेन की जिद पर उसे फिशिंग के लिए ले गए थे। उन्होंने कहा- 'शार्क हमारी बोट के पीछे-पीछे आ रही थी। तभी जेडेन की नजर उस पर पड़ी। इस बीच उसने कांटे और जाल के जरिए उसे पकड़ लिया। हालांकि, शार्क को बोट पर खींचने में मैंने उसकी मदद की।

Tags:    

Similar News