इटली में कोरोना नियंत्रण से बाहर: 12 अप्रैल तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होता ही जा रहा है। इटली में स्थिति और भी भयावह है।  वहां की स्थिति को देखते हुए वहां प्रधानमंत्री गूइसेप कोंते ने लॉकडाउन को 12 अप्रैल तक बढ़ा दिया है।

Update:2020-03-31 10:02 IST

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होता ही जा रहा है। इटली में स्थिति और भी भयावह है। वहां की स्थिति को देखते हुए वहां प्रधानमंत्री गूइसेप कोंते ने लॉकडाउन को 12 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। इटली में अबतक कोरोना वायरस से 11591 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि अब वहां संक्रमण दर में धीरे-धीरे कमी आ रही है। सोमवार को प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रतिबंधों में धीरे-धीरे ही छूट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन सप्ताह तक चला शटडाउन आर्थिक रूप से बेहद कठिन रहा है।

लॉकडाउन की अवधि बढ़ी

पीएम कोंते ने स्पेन के एक न्यूजपेपर से कहा, "लॉकडाउन को ज्यादा दिनों तक चलने नहीं दिया जा सकता है, हम प्रतिबंधों में ढील देने के तरीकों को खोज कर रहे हैं, लेकिन इसे धीरे-धीरे ही हटाया जाएगा।" बाद में स्वास्थ्य मंत्री रॉबर्टो स्पर्नजा ने कहा कि सभी प्रतिबंधों को इस्टर यानी कि 12 अप्रैल तक बढ़ाया जाता है। इटली में लॉकडाउन की मियाद शुक्रवार को खत्म हो रही है।

 

यह पढ़ें...कर्ज लौटाने को तैयार विजय माल्या: लॉकडाउन पर बोला-काम ठप्प हो गया

 

अबतक 37000 से ज्यादा लोगों की मौत

कोरोना वायरस से दुनिया में अबतक 37000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि साढ़े सात लाख लोग इस बीमारी से पीड़ित है। इटली में सोमवार को कोरोना वायरस से 812 लोगों की मौत हुई है। जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 100000 से पार कर गई है।

 

यह पढ़ें...2000 से ज्यादा यौनकर्मियों पर कोरोना की मार: सरकार से लगाई गुहार

 

अब राहत की उम्मीद

इटली के प्रशासन को अब उम्मीद है कि कोरोना संक्रमण दर में अब कमी आएगी। नए आंकड़े बताते हैं कि अब संक्रमण दर में कमी आ रही है। इटली में अब रोजाना संक्रमण की दर गिरकर 4.1 प्रतिशत तक आ गई है। एक महीने पहले के दर से ये अब काफी कम है. इटली में कोरोना का केंद्र रहे लोम्बार्डी में भी बीमार लोगों की संख्या में अब कमी आई है। लोम्बार्डी में अब कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या में भी धीरे-धीरे कमी आ रही है। इटली में अब कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। इटली के उप स्वास्थ्य मंत्री सिलेरी ने कहा है कि अगले 10 दिनों में इटली कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी देख सकता है।

Tags:    

Similar News