पत्नी को हथकड़ी लगाते देख SC के जज को आया गुस्सा, नंगे बदन ही पुलिस से भिड़े
पुलिस नहीं मानी और उनकी पत्नी को थाने लेकर गई। इस दौरान जज की हुई कहासुनी पुलिस के कपड़ों में लगे कैमरों में रिकार्ड हो गई। ये घटना जून महीने की बताई जा रही है।;
वाशिंगटन: न्यूयॉर्क के सुप्रीम कोर्ट के जज मार्क ग्रिसांती फिर से चर्चा में हैं। इसकी वजह पुलिस के साथ हुई उनकी झड़प बताई जा रही है। दरअसल ये पूरा मामला कुछ यूं हैं कि पड़ोसी से बहस के बाद पुलिस सुप्रीम कोर्ट के जज मार्क ग्रिसांती की पत्नी मारिया को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पर पहुंची थी।
पुलिस जब उनकी पत्नी को हथकड़ी लगाकर थाने ले जा रही थी। उस वक्त जज ग्रिसांती घर के अंदर ही मौजूद थे। अपनी पत्नी को इस तरह से हथकड़ी लगाकर जीप में बैठाकर ले जाते हुए देखकर उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा था।
वे अचानक से दौड़े-दौड़े नंगे बदन ही पुलिस के सामने आ खड़े हुए। पुलिस से भिड़ते हुए जमकर बुरा भला कहा। उन्होंने पुलिस को धक्का दे दिया। जज को यह कहते हुए भी सुना गया कि मेयर बायरन ब्राउन उनके दोस्त हैं और पुलिस फोर्स में भी उनके रिश्तेदार हैं।
ये भी देखें: मोदी सरकार का एक्शन प्लान, अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए किए बड़े ऐलान
जज की धमकी को पुलिस ने कर दिया अनसुना
लेकिन पुलिस नहीं मानी और उनकी पत्नी को थाने लेकर गई। इस दौरान पुलिस के साथ जज की हुई कहासुनी पुलिस के कपड़ों में लगे कैमरों में रिकार्ड हो गई। ये घटना जून महीने की बताई जा रही है।
जिसके बाद से एरी काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी जॉन फ्लिन के कार्यालय तक ये मामला जा पहुंचा। जांच के बाद जज और पुलिस किसी के भी खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।
ये भी देखें: पाकिस्तान में दहशत, एयरफोर्स चीफ बोले- राफेल से जल्द हमला कर सकता है भारत
जांच के बाद जज और पुलिस दोनों को मिली क्लीनचीट
बल्कि बयान जारी करके ये कहा गया कि अटॉर्नी जनरल ने जज ग्रिसांती पर आरोप नहीं लगाने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि उन्होंने किसी प्रकार की मारपीट नहीं की थी।
उन्होंने पुलिस अधिकारी को सिर्फ धक्का दिया था। बता दें कि ग्रिसांती इससे पहले भी कई बार अपनी हरकतों की वजह से विवादों में रहे हैं। वर्ष 2012 में नियाग्रा फॉल कैसीनो में भी उनकी लोगों से मारपीट हुई थी। तब वह वह स्टेट सीनेट के मेम्बर हुआ करते थे।
ये भी देखें: पावर ग्रिड किसे कहते हैं, ये कब फेल होता है, इससे कैसे बचा जा सकता है, यहां जानें
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें – Newstrack App