पाक संसद ने अगले वित्त वर्ष के लिए 1,150 अरब रुपये के रक्षा बजट को मंजूरी दी

संघीय राजस्व मंत्री हम्माद अजहर ने 11 जून को बजट पेश किया था, जिसमें उन्होंने घोषणा की थी कि रक्षा क्षेत्र के लिये बजटीय आवंटन पिछले साल के समान ही किया गया है।

Update: 2019-06-28 05:23 GMT

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की संसद को सर्वसम्मति से अगले वित्त वर्ष (2019-20) के लिये 1,152 अरब रुपये के रक्षा बजट को मंजूरी दे दी।

ये भी देंखे:उत्तर प्रदेश में देर रात चली IAS अफसरों की तबादला एक्सप्रेस

संघीय राजस्व मंत्री हम्माद अजहर ने 11 जून को बजट पेश किया था, जिसमें उन्होंने घोषणा की थी कि रक्षा क्षेत्र के लिये बजटीय आवंटन पिछले साल के समान ही किया गया है।

ये भी देंखे:झारखंड के विकास में सहयोग और साझेदारी करना चाहता है चीन

हालांकि बजट दस्तावेज यह दर्शाता है कि सरकार ने इसमें 4.5 फीसदी का मामूली इजाफा किया है।

Tags:    

Similar News