Pakistan Crisis: पाकिस्तान में मुफ्त खाने के लिए कई जगह भगदड़, 21 लोगों की मौत
Pakistan Crisis: पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि लोग सरकार द्वारा मुफ्त में बांटे जा रहे आटे और मुफ्त भोजन के लिए जान गंवा रहे हैं। एक हफ्ते के भीतर कम से कम 21 लोगों की मौत मुफ्त खाना लेने के लिए हो चुकी है।;
Pakistan Crisis: पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि लोग सरकार द्वारा मुफ्त में बांटे जा रहे आटे और मुफ्त भोजन के लिए जान गंवा रहे हैं। एक हफ्ते के भीतर कम से कम 21 लोगों की मौत मुफ्त खाना लेने के लिए हो चुकी है।
Also Read
पांच लोग मारे गए
मुफ्त भोजन और आटा पाने की कोशिश के दौरान कराची में 11 तथा पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। बताया जाता है कि आटा वितरण केंद्रों पर भीड़ बेकाबू हो रही है। इन केंद्रों पर रोजाना हजारों लोग पहुंचते हैं। बदइंतजामी के चलते कई जगह अनियंत्रित भीड़ में भगदड़ मच चुकी है।
पर्याप्त उपाय नहीं
सरकार जो आटा बांट रही है वह भी बहुत से परिवारों के लिए पर्याप्त नहीं है। एक परिवार को एक बार में एक बैग मिलता है जो नाकाफी है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पिछले सप्ताह शुरू हुए रमजान के पवित्र महीने के दौरान लाखों जरूरतमंद परिवारों के लिए आटा कार्यक्रम की घोषणा की थी। पिछले एक साल में पाकिस्तान में आटा 45 प्रतिशत से अधिक महंगा हो चुका है। देश में सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमत बढ़ रही है। पाकिस्तान की गिरती मुद्रा महंगाई की समस्या को और भी गंभीर बना रही है।
कराची में 11 लोगों की मौत
पुलिस और बचाव अधिकारियों के अनुसार, कराची में एक रमजान खाद्य वितरण केंद्र में हुई भगदड़ में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सभी महिलाएं और बच्चे थे। इस घटना में कई लोग घायल भी हुए थे। ये हादसा तब हुआ जब सैकड़ों लोग एक कारखाने के बाहर खाना पाने के लिए एक-दूसरे को धक्का देने लगे। उनमें से कुछ पास के नाले में गिर गए।
पुलिस ने कहा कि भोजन वितरण केंद्र का आयोजन करने वाले कारखाने के मालिक ने योजना के बारे में पुलिस को सतर्क नहीं किया था। विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने अधिकारियों को घटना के कारणों की जांच करने का आदेश दिया है।
ताजा घटना के साथ, देश भर में मुफ्त भोजन केंद्रों पर भगदड़ से मरने वालों की संख्या पिछले सप्ताह से कम से कम 21 हो गई है। इस घटना के एक दिन बाद अधिकारियों ने खतरनाक भीड़भाड़ से बचने के लिए रमजान खाद्य वितरण केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस की तैनाती का आदेश दिया है।