पाकिस्तान का दावा: शांति की नीति के चलते भारतीय पनडुब्बी को निशाना नहीं बनाया
पाकिस्तानी नौसेना ने दावा किया कि उसने अपने जलक्षेत्र में घुसने के भारतीय पनडुब्बी के प्रयास को नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान की नौसेना ने अपने दावे के समर्थन में फुटेज भी साझा किया है। इस फुटेज को देखने के बाद जानेमाने रक्षा पत्रकार अजीत उज्जैनकर ने हमें बताया कि पाकिस्तान जिस विडियो को दिखा कर दावे कर रहा है वो गलत हैं।
कराची : पाकिस्तानी नौसेना ने दावा किया कि उसने अपने जलक्षेत्र में घुसने के भारतीय पनडुब्बी के प्रयास को नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान की नौसेना ने अपने दावे के समर्थन में फुटेज भी साझा किया है। इस फुटेज को देखने के बाद जानेमाने रक्षा पत्रकार अजीत उज्जैनकर ने हमें बताया कि पाकिस्तान जिस विडियो को दिखा कर दावे कर रहा है वो गलत हैं, क्योंकि ये अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र है। पाकिस्तान का नहीं। ऐसे में पाकिस्तान भारतीय पनडुब्बी को पकड़ने या छोड़ने की बात सिर्फ अपनी जनता को बहलाने के लिए कह रहा है।
ये भी देखें :दिग्विजय के बयान पर वीके सिंह का पलटवार, पूछा- क्या दुर्घटना थी राजीव गांधी की हत्या?
वीडियों के बारे में पाकिस्तान की ओर से कहा जा रहा है कि ये चार मार्च को रात आठ बजकर 35 मिनट पर शूट किया गया है। भारत की पनडुब्बी को पीछे हटाने के लिए नौसेना ने कड़े कदम उठाए और उसे पाकिस्तानी जलक्षेत्र में प्रवेश नहीं करने दिया। पाकिस्तान की शांति की नीति के मद्दनेजर पनडुब्बी को निशाना नहीं बनाया गया।
ये भी देखें :दिग्विजय को बोलने की तमीज नहीं, कांग्रेस शौर्य का सबूत मांग रही : रविशंकर
अजीत कहते हैं, समंदर में इस तरह की हलचल होती रहती है। लेकिन ये सिर्फ अपनी सीमा में रह कर की जाती है। इसीलिए पाकिस्तान का दावा बेबुनियाद है, और वो सिर्फ दुनिया को ये जाताना चाहता है कि वो शांति चाहता है लेकिन भारत आक्रामक नीति अपना रहा है।
उन्होंने कहा, भारत सरकार और सेना को इसे तवज्जो नहीं देनी चाहिए। पाकिस्तान ऐसा करके दुनिया के सामने अपने को दीन-हीन दिखाने में लगा है।