रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी को बताया 'महान दोस्त', बोले- 'उनका मेक इन इंडिया कॉन्सेप्ट हिट, इकॉनमी पर गहरा प्रभाव'
Narendra Modi A Great Friend of Russia: रूसी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। इससे पहले, हाल ही में अमेरिका दौरे पर वहां के प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने भी प्रधानमंत्री मोदी को अपना 'खास दोस्त' बताया था।;
Narendra Modi A Great Friend of Russia: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने गुरुवार (29 जून) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की खुले दिल से तारीफ की। पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को 'रूस का महान दोस्त' (Narendra Modi A Great Friend of Russia) बताया है। रूसी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के 'Make in India' कॉन्सेप्ट की भी जमकर सराहना की।
व्लादिमीर पुतिन ने आगे कहा, 'भारत में हमारे 'महान दोस्त' प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ साल पहले 'मेक इन इंडिया' का कांसेप्ट लॉन्च किया था। इसका भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा।
रूस 'महान दोस्त' तो अमेरिका बता चुका 'खास दोस्त'
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ऐसे वक़्त पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े जब वो अमेरिका की सफलतम दौरे से लौटे हैं। भारतीय प्रधानमंत्री की एक तरफ जहां अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुले दिल से तारीफ की, वहीं अब रूसी राष्ट्रपति 'महान दोस्त' बता रहे हैं। पीएम मोदी के अमेरिकी यात्रा पर राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने भी प्रधानमंत्री मोदी को अपना 'खास दोस्त' बताया था। अभी कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी अमेरिका से लौटे हैं। अपनी चार दिवसीय यात्रा पर वो 21 जून को अमेरिका गए थे। इस दौरान उनका भव्य स्वागत हुआ। पीएम मोदी ने अमेरिकी संसद को भी संबोधित किया। अपने यूएस दौरे पर पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शरीक हुए।
रूस-अमेरिका के तेवर हमेशा तल्ख़ रहे