ताइवान के राष्ट्रपति ने चीन की सैन्य कोशिशों की निंदा की

साई के मंगलवार को आये बयान से पहले इस देश के रक्षा मंत्री ने दक्षिण के हवाई क्षेत्र में सोमवार को चीन सेना के विमानों की उड़ान को हमले की बड़ी कोशिश करार दिया था।

Update:2019-04-16 15:55 IST

ताइपे: ताईवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने कहा कि चीन की सैन्य दबाव की कोशिशें इस स्वशासी द्वीपीय गणराज्य के खुद का बचाव करने के संकल्प को मजबूत ही करेंगी।

ये भी देखें:नासा के ग्रह खोज उपग्रह ने धरती के आकार के ग्रह का पता लगाया

साई के मंगलवार को आये बयान से पहले इस देश के रक्षा मंत्री ने दक्षिण के हवाई क्षेत्र में सोमवार को चीन सेना के विमानों की उड़ान को हमले की बड़ी कोशिश करार दिया था।

इसमें बमवर्षक विमान, लड़ाकू विमान और त्वरित चेतावनी तथा नियंत्रण विमान थे।

साई ने ताइपे में एक सुरक्षा फोरम में कहा कि इस तरह की कार्रवाई हमारे दृढ़संकल्प को केवल मजबूत करती हैं। चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ताइवान को अपना क्षेत्र मानती है। हालांकि चीन ने कभी इस द्वीप पर कब्जा नहीं जमाया है।

ये भी देखें:आइये नज़र डालते हैं यूपी के दूसरे चरण की सीटों पर

2016 में साई के चुनाव के बाद बीजिंग ने साई सरकार से संबंध तोड़ लिये और वह सैन्य चेतावनियां दे रहा है तथा ताईवान को कूटनीतिक तरीके से अलग-थलग करने के प्रयास बढ़ा रहा है।

(भाषा)

Tags:    

Similar News