यहां छत पर है दुनिया का सबसे बड़ा खेत, रोज 1000 किलो सब्जी की होगी पैदावर
अभी तक तो आपने जीमन पर फार्म के बारे में सुना होगा, लेकिन अब छत पर फार्म शुरु होने जा रहा है। जी हां आप यह सुनकर चौंकिए मत यह बिलकुल सच है। इसके साथ ही यह दुनिया सबसे बड़ा रूफटॉप शहरी फार्म होगा।;
नई दिल्ली: अभी तक तो आपने जीमन पर फार्म के बारे में सुना होगा, लेकिन अब छत पर फार्म शुरु होने जा रहा है। जी हां आप यह सुनकर चौंकिए मत यह बिलकुल सच है। इसके साथ ही यह दुनिया सबसे बड़ा रूफटॉप शहरी फार्म होगा।
यह भी पढ़ें...नटखट कान्हा की तरह है संतान की चाहत तो इस मंत्र से करें जन्माष्टमी पर करें उपाय
यह रूफटॉप शहरी फार्म पेरिस में अगले साल शुरू होगा और दुनिया का सबसे बड़ा फार्म होगा। इससे हर साल हजारों लोगों को भोजन मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह रूफटॉप शहरी फार्म पेरिस के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में बन रहा है। यह 459317 वर्ग फीट (14,000 वर्ग मीटर) में होगा। यह फार्म दुनिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा फार्म होगा।
यह भी पढ़ें...जानिए कैसे ये किसान यूट्यूब से हर महीने कर रहे हैं एक लाख रुपये की कमाई?
इस फार्म के प्रबंधन का कार्य 20 माली देखेंगे। यह माली फार्म में 30 तरह के पौधे लगाएंगे। इस फार्म को शहरी फार्मिंग कंपनी एग्रीपोलिस ने बनाया है।
कंपनी ने दावा किया है कि इस फार्म से हाई सीजन में रोजाना एक हजार किलो फल व सब्जियां मिल सकेंगी।
यह भी पढ़ें...पुलिस हाथ मलती रह गई और बाहुबली अनंत सिंह ने कोर्ट में कर दिया सरेंडर
कंपनी का कहना है कि हमारा विजन एक ऐसे शहर का है जहां पर हर खाली छत और खाली जगह पर यह हमारी नई तकनीक स्थापित हो।