अभी-अभी भीषण प्लेन हादसा: 4 की मौत, विमान के हो गए टुकड़े
पुलिस के अनुसार दोनों विमान पहले हवा में टकराये और बाद में उनके मलबे पास के खेतों में जा गिरे। इससे दोनों विमानों पर एक-एक पायलट समेत चार लोग सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
सिडनी: आस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में बुधवार को दो छोटे विमानों के टकरा गए। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है।
पुलिस के अनुसार दोनों विमान पहले हवा में टकराये और बाद में उनके मलबे पास के खेतों में जा गिरे। इससे दोनों विमानों पर एक-एक पायलट समेत चार लोग सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
ये भी पढ़ें—स्कूल में धमाके से दल गया बिहार, नक्सलियों ने गांव पर बोला धावा
बता दें कि इससे पहले 7 फरवरी को पाकिस्तान के वायु सेना एक एयरक्राफ्ट अचानक क्रैश हो गया था। फिलहाल इस दुर्घटना में किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं मिल रही थी।
ये हादसा विक्टोरिया के ग्रामीण इलाके में हुआ। इस हादसे के बाद दोनों स्थानों पर इमर्जेंसी सेवाएं पहुंच गई हैं। घटनास्थल स्थान मैंगलोर स्थित हवाई प्रशिक्षण केंद्र से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हालांकि पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें— ट्रंप से पाकिस्तान को खतरा, भारत को मिलेंगे ये सैन्य हथियार