वैक्सीन से बीमारी: सरकार ने दी चेतावनी, कोरोना के टीके पर कही ये बात...

पहले चरण में ब्रिटेन कोरोना वैक्सीन फाइजर की 8 लाख डोज का इस्तेमाल करेगा। हालांकि, ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने कहा है कि क्रिसमस तक देश के पास लाखों खुराक उपलब्ध हो जाएंगी।;

Update:2020-12-09 20:57 IST
कोरोना वैक्सीन लेने के बाद बीमार पड़े 2 लोग, ब्रिटेन में चेतावनी जारी

लंदन : ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन का डोज आम नागरिकों को मिलना शुरू हो गया है। सरकार ने कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी फाइजर को टीकाकरण की अनुमति दी है,लेकिन अब ब्रिटेन सरकार के सामने एक नई समस्या आ गई है। कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद दो लोग बीमार हो गए हैं, जिस कारण अब सरकार ने एहतियातन एडवाइजरी जारी की है।

फाइजर की कोरोना वैक्सीन

ब्रिटेन में पहले ही दिन फाइजर की कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद दो लोग बीमार हो गए, दोनों पेशे से स्वास्थ्यकर्मी हैं और उन्हें वैक्सीन से एलर्जी रिएक्शन हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) ने घटनाओं की पुष्टि की है। दोनों पीड़ित स्वास्थ्यकर्मी के शिकार हुए हैं। इसके बाद ब्रिटेन की रेग्यूलेटरी एजेंसी ने चेतावनी जारी की है कि ऐसे किसी भी व्यक्ति, जिन्हें किसी दवा, खाना या वैक्सीन से पर्याप्त एलर्जी है तो उन्हें फाइजर की वैक्सीन न दी जाए।

यह पढ़ें...कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और गृह मंत्री अमित शाह की हुई मुलाकात

दोनों ही व्यक्तियों की एलर्जी हिस्ट्री

ब्रिटेन में स्वास्थ्यकर्मी और बुजुर्गों को सबसे पहले फाइजर की वैक्सीन दी है। वहीं, एनएचएस के नेशनल मेडिकल डायरेक्टर प्रोफेसर स्टीफन पोविस ने बताया कि वैक्सीन से एलर्जी का सामना करने वाले दोनों ही लोग सही से रिकवर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों ही व्यक्तियों की एलर्जी हिस्ट्री थी।

 

यह पढ़ें...तानाशाह की बहन भड़की: इस देश को दी बड़ी चेतावनी, भुगतना पड़ेगा अंजाम

ब्रिटेन में इस वक्त ज्यादातर 80 साल से अधिक उम्र के लोगों को फाइजर की वैक्सीन दी जा रही है। इसके लिए देश में 50 सेंटर बनाए गए हैं। पूरी तरह विकसित कोरोना वैक्सीन के जरिए आम लोगों का टीकाकरण शुरू करने वाला ब्रिटेन दुनिया का पहला देश है।

वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए मंजूरी नहीं

अमेरिका ने अब तक फाइजर की कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल के लिए मंजूरी नहीं दी है। पहले चरण में ब्रिटेन कोरोना वैक्सीन फाइजर की 8 लाख डोज का इस्तेमाल करेगा। हालांकि, ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने कहा है कि क्रिसमस तक देश के पास दसियों लाख खुराक उपलब्ध हो जाएंगी।

Tags:    

Similar News