अमेरिका ने ईरान पर लिया एक और खतरनाक फैसला, UN भी नहीं कर पाएगा कुछ
अमेरिका ने ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी को एयरस्ट्राइक कर मार गिराने बाद अब ईरान के खिलाफ एक और खतरनाक फैसला लिया है। अमेरिका ने ईरान के विदेश मंत्री जावद जरीफ को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(UN) की बैठक के लिए वीजा देने से इंकार कर दिया है।;
नई दिल्ली: अमेरिका ने ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी को एयरस्ट्राइक कर मार गिराने बाद अब ईरान के खिलाफ एक और खतरनाक फैसला लिया है। अमेरिका ने ईरान के विदेश मंत्री जावद जरीफ को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(UN) की बैठक के लिए वीजा देने से इंकार कर दिया है। एक अमेरिकी अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
ईरान के विदेश मंत्री जरीफ न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की होने वाली बैठक में शामिल होने वाले थे। हालांकि संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफेन दुजारिक ने इस मामले पर किसी तरह की टिप्पणी करने से मना कर दिया। जरीफ यूएन चार्टर के विषय पर हो रही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में शरीक होना चाहते थे।
यह बैठक और जरीफ का दौरा वॉशिंगटन और तेहरान के बीच तनाव बढ़ने से पहले ही तय की गई थी। अगर ईरान के विदेश मंत्री को बैठक में हिस्सा लेने का मौका मिलता तो वह सुलेमानी की हत्या के लिए सार्वजनिक तौर पर अमेरिका की आलोचना कर सकते थे।
यह भी पढ़ें...अब गुजरात में हिंसा! कार्यकर्ताओं में खूनी झड़प, JNU का दिखा भयानक असर
संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत मजीद तख्त रावांची ने सुलेमानी की हत्या को राज्य समर्थित आतंकवाद का सटीक उदाहरण बताया है। मजीद ने कहा कि सुलेमानी की हत्या एक आपराधिक कृत्य है और अंतरराष्ट्रीय कानून व यूएन के चार्टर के मूल सिद्धांतों का साफ-साफ उल्लंघन है।
इससे पहले जरीफ ने यूएन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए सितंबर महीने में न्यूयॉर्क का दौरा किया था। इसके बाद अमेरिका ने ईरान के सुप्रीम नेता अयोतुल्लाह खुमैनी का एजेंडा लागू करने के लिए उन पर प्रतिबंध लगाया था।
यह भी पढ़ें...अभी-अभी कश्मीर में चली गोलियां: आतंकियों का था बड़ा प्लान, मौत बनकर बरसी सेना
प्रतिबंधों के तहत जरीफ की अमेरिका में संपत्तियों या किसी भी तरह की गतिविधि को ब्लॉक कर दिया गया था। लेकिन जरीफ ने दावा किया था कि अमेरिका में उनकी कोई संपत्ति ही नहीं है इसलिए इन प्रतिबंधों का उन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
यह भी पढ़ें...हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने की JNU हिंसा, कहा- दोबारा भी ऐसे ही देंगे जवाब
जरीफ अप्रैल और जुलाई महीने में यूएन की बैठक में भी शामिल हुए थे हालांकि, वॉशिंगटन के जरीफ पर कड़े प्रतिबंधों के चलते उन्हें न्यूयॉर्क के एक सीमित हिस्से में ही घूमने की इजाजत मिली थी। इससे पहले ट्रंप ने ईरान को धमकी दी है कि उसके 52 ठिकाने उसकी जद में हैं जिसमें से कुछ सांस्कृतिक महत्व के भी स्थल हैं।