करोड़पति बनने का सुनहरा मौका: बस 6 स्टेप्स में बनें मालामाल, मिलेंगे इतने रुपये

इस गेम के जरिए आप भी दुनिया के किसी कोने में करोड़पति बन सकते हैं। बस इसके लिए छह स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जैकपॉट की कीमत 231,000,000 डॉलर है। 

Update:2020-12-03 09:15 IST
करोड़पति बनने का सुनहरा मौका: बस 6 स्टेप्स में बनें मालामाल, मिलेंगे इतने रुपये

नई दिल्ली: अगर आप करोड़ करोड़पति बनने का ख्वाब देख रहे हैं तो ये आपके लिए बेहद अच्छी खबर है। दरअसल, USA Powerball के जरिए आप दुनिया के किसी भी कोने में करोड़पति बन सकते हैं। दरअसल, यूएस पावरबॉल दुनिया का बहुत ही फेमस लॉटरी गेम है। जिसके जरिए आपकी किस्मत का ताला खुल सकता है। इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि आप किसी भी देश के हों, इसके टिकट खरीद सकते हैं। Lottosmile पर Powerball के ऑनलाइन टिकट खरीदे जा सकते हैं।

क्या है जैकपॉट की कीमत?

बता दें कि यह लॉटरी गेम साल 2016 में सबसे अधिक चर्चा में आया था, तब इसने रिकॉर्ड 1.586 बिलियन डॉलर भारतीय मुद्रा के मुताबिक करीब 11,850 करोड़ रुपये जैकपॉट रखा था। US Powerball जैकपॉट को जीते हुए दो महीने हो चुके हैं, अब आने वाले ड्रॉ में ये जाता सकता है। इस वक्त पावरबॉल जैकपॉट की कीमत 231,000,000 डॉलर यानी भारतीय मुद्रा के हिसाब से 1,732.5 करोड़ रुपये है। आप इसे भारत में भी जीत सकते हैं।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! अगले हफ्ते मिल जाएगी वैक्सीन, सरकार ने जारी किए आदेश

LottoSmile की सेवा का लाभ उठा सकते हैं भारतीय

भारतीय नागरिक Powerball जैकपॉट जीतने में LottoSmile की सेवा का लाभ उठा सकते हैं। लॉटरी जीतने के सभी नियम और कानून पावरबॉल के मुताबिक ही होंगे। पावरबॉल के नियमों में स्पष्टतौर पर बताया गया है कि लॉटरी जीतने के लिए शख्स को ना तो वहां का नागरिक होने और ना ही वहां मौजूद होने की जरूरत नहीं है। Powerball की वेबसाइट पर साफ किया गया है कि इस खेम को कोई भी खेल सकता है और इसे जीत सकता है।

यह भी पढ़ें: फंस गई मॉडल: पिरामिड पर कराया ऐसा ‘हॉट’ फोटोशूट, फिर मच गया हड़कंप

फॉलो करें ये 6 स्टेप्स

अगर आपको भी ये लॉटरी जीतनी है तो आपको बस ये छह स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

पहले LottoSmile पर अपना एक अकाउंट बनाएं, वो भी फ्री। साइट पर मौजूद Powerball को चुनें।

चुने हुए 1-69 में पांच मुख्य नंबरों और 1-26 में से चुने हुए एक सिंगल पावरबॉल नंबर के साथ ऑनलाइन टिकट खरीदारी का फॉर्म भरें।

इसके बाद अपनी खरीदारी की पुष्टि (Confirm) करें।

बता दें कि भारत में Visa पेमेंट के जरिए ऑनलाइन लौट्री खेली जाती है।

वहीं USA में आपके लिए LottoSmile का लोकल एजेंट एक ऑफिशयल टिकट खरीदेगा।

आपको उसका स्कैन टिकट आपके पर्सनल अकाउंट पर दिखाई देगा।

वहीं जब भी आप जीतेंगे आपको एक नोटिफिकेशन दे दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने फाइटर जेट से गिराया परमाणु बम, कांपने लगा चीन, दुनिया में मची हलचल

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News