US के राष्ट्रपति बनने से पहले ही बाइडन हुए भारत विरोधी, कर रहे ये काम

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन ने कश्मीर मुद्दे और नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर भारत विरोधी बयान दिए हैं।;

Update:2020-06-26 22:22 IST

नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति पड़ के लिए नवम्बर में चुनाव होने हैं। डोनाल्ड ट्रम्प के सामने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से जो बाइडन मैदान में हैं। हालांकि चुनाव से पहले ही बाइडन भारत विरोधी बयान देते नजर आ रहे हैं। इन बयानों में वह कश्मीर और सीएए को भारत को सलाह दे रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडन ने दिए भारत विरोधी बयान

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडन ने कश्मीर मुद्दे और नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर भारत विरोधी बयान दिए हैं। उन्होंने अपनी कैंपेन वेबसाइट पर प्रकाशित 'मुस्लिम अमेरिकी समुदाय के लिए एजेंडा' शीर्षक से प्रकाशित पॉलिसी पेपर में कहा कि कश्मीरियों को उनके अधिकार दिलाने के लिए भारत को जरूरी कदम उठाने चाहिए।

सीएए और कश्मीर मुद्दे को अपने कैम्पेन में उठाया

इतना ही नहीं जो बाइडन ने नागरिकता (संशोधन) कानून और असम में एनआरसी लागू करने को लेकर निराशा जताते हुए पॉलिसी पेपर में कहा कि ऐसे कदम भारतीय लोकतंत्र की बहुसंस्कृतिवाद और धर्मनिरपेक्षता की परंपरा के खिलाफ हैं।

ये भी पढ़ेंः चीनी खुफिया एजेंसी और कांग्रेस के फाउंडेशन में गठजोड़ का आरोप, BJP लाई सबूत

हिन्दू अमेरिकियों ने बाइडन के भारत विरोधी बयानों का किया विरोध

हालांकि बाइडन के कैंपेन में भारत विरोधी बाते कहे जाने को लेकर हिन्दू अमेरिकियों के एक समूह ने नाराजगी जताते हुए विरोध जाहिर किया। उन्होंने बाइडन को इसपर दोबारा विचार करने को कहा। वहीं मुस्लिम अमेरिकियों के लिए पॉलिसी पेपर लाये जाने को लेकर उन्होंने मांग की कि इसी तरह की पॉलिसी पेपर हिंदू-अमेरिकियों के लिए भी लाइ जाएँ।

मुस्लिम अमेरिकियों के लिए बाइडन के पॉलिसी पेपर में कहा गया-

बता दें कि इस पॉलिसी पेपर में कहा गया कि बाइडन मुस्लिम देशों और मुस्लिम आबादी वाले देशों में हो रहे घटनाक्रमों को लेकर मुस्लिम-अमेरिकियों के दर्द को समझते हैं। इसमें उन्होंने चीन के वीगर मुसलमानों को डिटेंशन कैंप में रखे जाने, कश्मीर और असम के मुस्लिमों का भी जिक्र किया गया। वहीं म्यांमार में रोहिंग्या मुस्लिमों के साथ भेदभाव और उत्पीड़न के बारे में भी लिखा गया।

ये भी पढ़ेंः इंटरनेशनल हवाई यात्रा की बात अभी भूल जाएं, सरकार ने लिया ये फैसला

CAA और कश्मीर को भारत बता चुका आंतरिक मामला

गौरतलब है कि जिन दो मुद्दों (CAA और कश्मीर) को बाइडन ने अपने पॉलिसी पेपर में उठाया उन्हें भारत सरकार पहले ही अपना आंतरिक मामला करार देते हुए बाहरी संगठनों और दूसरे देशों के हस्तक्षेप को खारिज कर चुका है। सरकार ने घोषणा की थी कि नागरिकता कानून का उद्देश्य पड़ोसी देशों के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करना है। वहीं, असम में लागू एनआरसी को भी सरकार ने पूरी तरीके से भारत का आंतरिक मामला बताया।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News