अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: ट्रंप से इतना आगे निकले बिडेन, तीन बड़े सर्वे में निकला ये नतीजा
अमेरिका में कोरोना संकट और अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के प्रकरण ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी संभावनाओं को बुरी तरह प्रभावित किया है।
अंशुमान तिवारी
वाशिंगटन: अमेरिका में कोरोना संकट और अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के प्रकरण ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी संभावनाओं को बुरी तरह प्रभावित किया है। देश में किए गए तीन बड़े सर्वे में ट्रंप विरोधी उम्मीदवार और अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन से पिछड़ते दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें: यहां बढ़ी अनलॉक में छूट: सरकार ने किया एलान, 15 जून से मिलेगी ये सुविधा
25 राज्यों में बिडेन को मिली बढ़त
बिडेन ने अमेरिका के 50 राज्यों में से 25 राज्यों में ट्रंप पर बढ़त हासिल कर ली है। सिर्फ 13 राज्यों में ही ट्रंप को बिडेन पर बढ़त मिलती दिख रही है। पांच राज्यों में दोनों की चुनावी संभावनाएं 50-50 फीसदी हैं जबकि चार राज्यों में फिलहाल अनिश्चितता की स्थिति दिख रही है।
लगातार कमजोर हो रहे ट्रंप
अमेरिका में पैदा हुए नए संकट के कारण पिछले चार महीने के दौरान ट्रंप की स्थिति लगातार कमजोर होती दिख रही है। इससे पहले ट्रंप की चुनावी संभावनाएं मजबूत दिख रही थीं और माना जा रहा था कि वे दोबारा राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने में कामयाब हो जाएंगे। महाभियोग के मुकदमे से बरी होने के बाद उनकी रेटिंग तीन साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी मगर अमेरिका में गहराते कोरोना संकट और फ्लॉयड की मौत के बाद उपजे असंतोष को थामने के लिए ट्रंप के तौर-तरीकों ने उनकी चुनावी संभावनाओं को काफी झटका दिया है।
ये भी पढ़ें: कोरोना: आपकी एक गलत आदत से मुसीबत में पड़ सकता है परिवार, तुरंत कर लें सुधार
बिडेन को मिली 14 फीसदी की बढ़त
कोरोना के कहर के कारण अमेरिका में 1,17,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा तीन करोड़ लोगों की नौकरियां छिनने और रंगभेद के खिलाफ प्रदर्शनों के प्रति ट्रंप के रवैये ने बिडेन को बढ़त दिला दी है। डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बिडेन सहानुभूति हासिल करने के मामले में भी ट्रंप से आगे निकल गए हैं। फरवरी में बिडेन को ट्रंप पर मामूली बढ़त ही हासिल थी मगर धीरे-धीरे दोनों के बीच में फासला बढ़ता जा रहा है। पहले भी बिडेन को 5 फीसदी, फिर 12 फीसदी और जून आते-आते 14 फीसदी की बढ़त हासिल हो गई है।
55 फीसदी लोग बिडेन के साथ
अमेरिका में द इकोनॉमिस्ट, वाशिंगटन पोस्ट और सीएनएन की ओर से किए गए सर्वे में ब्रिटेन को ट्रंप पर बढ़त मिलती दिख रही है। सीएनएन के सर्वे में बिडेन करीब 14 फीसदी वोटों से आगे निकलते दिख रहे हैं। सर्वे में बिडएन को 55 फीसदी मतदाताओं ने समर्थन दिया जबकि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप को सिर्फ 41 फीसदी लोगों ने समर्थन देने की बात कही। सर्वे में बताया गया है कि ट्रंप को कोरोना संकट और अश्वेत जार्ज फ्लॉयड की पुलिस कार्रवाई में मौत के बाद भड़के प्रदर्शनों से काफी नुकसान हुआ है। ट्रंप सीएनएन के सर्वे से काफी नाराज हैं और उन्होंने इसे वापस लेने को कहा है मगर सीएनएन ने इसे वापस लेने से इनकार कर दिया है।
ये भी पढ़ें: सिंगल रहने का करता है मन तो जान लें क्या कहता है विज्ञान, फिर करें ऐसा
अधिकांश महिलाओं का बिडेन को समर्थन
वाशिंगटन पोस्ट-एनबीसी के सर्वे में भी बिडेन ट्रंप से आगे निकलते दिख रहे हैं। इस सर्वे में बिडेन को 50 फीसदी जबकि ट्रंप को 42 फ़ीसदी वोट मिले हैं। ट्रंप को कॉलेज जाने वाले युवाओं का ज्यादा समर्थन मिला है जबकि महिलाएं बिडेन के पक्ष में ज्यादा दिख रही हैं। इस सर्वे में 80 फ़ीसदी अमेरिकी लोगों ने माना कि कोरोना संकट के मामले में हालात काबू से बाहर हो चुके हैं। सर्वे में एक और बात पता चली कि जिन राज्यों में ट्रंप पहले आगे चल रहे थे, वहां भी बिडेन ने बढ़त बना ली है।
मतदाताओं की सोच समझने की कोशिश
द इकोनॉमिस्ट के सर्वे में कहा गया है कि एक जैसी सोच वाले लोगों के साथ जाने की संभावना ज्यादा दिख रही है। सर्वे में देश की राजनीतिक व आर्थिक स्थिति के साथ ही अन्य घटनाओं पर मतदाताओं की सोच और उनके रवैए में आ रहे बदलाव को समझने की कोशिश की गई है। इस सर्वे में देश के 50 राज्यों में यह समझने का प्रयास किया गया है कि कौन से राज्य के मतदाता क्या रुख अपनाएंगे। सर्वे में कहा गया है कि देश में एक जैसी सोच रखने वाले लोगों के साथ जाने की संभावनाएं दिख रही हैं।
ट्रंप के लिए स्थितियां चुनौतीपूर्ण
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव अगले नवंबर महीने में होने वाले हैं और ऐसे में दोनों उम्मीदवारों के पास अभी चुनावी तैयारियों के लिए काफी समय है। ट्रंप अपनी रैलियों की शुरुआत जल्द करने वाले हैं। उनके विरोधी उम्मीदवार बिडेन भी सक्रिय हो चुके हैं। जानकारों का कहना है कि ट्रंप के लिए इस बार स्थितियां ज्यादा चुनौतीपूर्ण हैं और जॉर्जिया, टेक्सास, ओहियो और लोवा जैसे राज्यों में बिडेन ट्रंप से आगे निकल गए हैं जबकि पिछले चुनाव में इन राज्यों में ट्रंप को भारी समर्थन मिला था। ट्रंप के प्रभुत्व वाले फ्लोरिडा और एरिजोना राज्यों में भी बिडेन को मजबूती मिली है। इससे समझा जा सकता है ट्रंप के लिए इस बार राष्ट्रपति चुनाव जीतना टेढ़ी खीर साबित होगा।
ये भी पढ़ें: BHU के ट्रामा सेंटर से वेंटिलेटर हो गया गायब, कैंपस में हड़कंप