अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावः ट्रंप का बड़ा इशारा, हारने के बाद भी नहीं छोड़ेंगे सत्ता
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव का बिगुल बज चूका है। राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन आज आमने सामने खड़े हैं। आज पहली बार दोनों के बीच हुई डिबेट में दोनों एक दूसरे पर हावी दिख रहे हैं।
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव का बिगुल बज चूका है। राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन आज आमने सामने खड़े हैं। आज पहली बार दोनों के बीच हुई डिबेट में दोनों एक दूसरे पर हावी दिख रहे हैं। आपको बता दें, इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जहां सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति के उम्मीदवार हैं, वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी से जो बिडेन राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप पर किया सवाल
आपको बता दें, इस डीबेट के दौरान क्रिस वैलेस ने ट्रम्प से सवाल करते हुए पुछा “, क्या आप अपने समर्थकों से चुनाव नतीजे आने के बाद अशांति पैदा ना करने के लिए कहेंगे, क्या आज आप ये ऐलान करेंगे कि जब तक चुनाव के नतीजों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो जाती है तब तक आप अपनी जीत घोषित नहीं करेंगे।
बैलेट के साथ छेड़छाड़ पर सवाल
जिसपर ट्रंप ने जवाब दिया “मैं अपने समर्थकों से मतदान में हिस्सा लेने के लिए कहूंगा। ट्रंप ने आगे कहा, अगर पारदर्शी तरीके से चुनाव होता है तो मैं इसके लिए तैयार हूं। लेकिन अगर हजारों बैलेट के साथ छेड़छाड़ की जाती है तो फिर मैं ऐसा नहीं कर सकता हूं। आपको बता दें, कि ट्रंप इससे पहले भी मेल के जरिए मतदान को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें…बारिश होगी झमाझम: इन इलाकों में जल्द सर्दियों का आगाज, मौसम बेहद सुहावना
बाइडन का लोगों से अपील
वही दूसरी तरफ, बाइडन ने चुनाव नतीजे आने तक जीत का ऐलान ना करने को लेकर सहमति भरी। उन्होंने कहां कि ऐसा करना लोगों को मतदान से दूर हटाने की कोशिश है, क्योंकि वह लोगों के मन में डर भर रहे हैं कि शायद ये चुनाव वैध नहीं है। बाइडन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप मतदान जरूर कीजिए।आप ही इस चुनाव का नतीजा तय करेंगे।
यह भी पढ़ें…खतरे में भारत: अब चीन का ये वायरस मचा सकता है तबाही, ICMR का अलर्ट