TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM मोदी का तीखा हमला, पूछा- पाक के साथ कांग्रेस की कौन सी केमिस्ट्री?

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के गोहाना में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं लोकसभा के चुनाव में आपका आशीर्वाद लेने यहां नहीं पहुंच पाया था।

Dharmendra kumar
Published on: 28 Aug 2023 5:37 PM IST
PM मोदी का तीखा हमला, पूछा- पाक के साथ कांग्रेस की कौन सी केमिस्ट्री?
X

गोहाना: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के गोहाना में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं लोकसभा के चुनाव में आपका आशीर्वाद लेने यहां नहीं पहुंच पाया था। लेकिन आपने न गिला किया, न शिकवा किया। पूरी ताकत से हमारा साथ दिया। तब से मेरा मन था कि एक बार आपके सामने जाकर आपको नमन करूं। आज से सौभाग्य मुझे मिला है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जनता जर्नादन तो ईश्वर का रूप होती है। लेकिन जो जनता जर्नादन को ईश्वर न मानते हुए खुद को ही शहंशाह मानने लग जाते हैं, अहंकार में सातवे आसमान में पहुंच जाते हैं तो उनका वही हाल होता है जो हरियाणा की जनता ने लोकसभा चुनाव में करके दिखाया है।

यह भी पढ़ें...चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने केंद्र सरकार को भेजी सिफारिश, ये होंगे अगले CJI



उन्होंने कहा कि जिन्होंने हरियाणा की शांत, समर्थ और संकल्पशील बिरादरी में बंटवारे का जहर घोलने का प्रयास किया, उनको आपने सबक सिखा दिया। लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है, उसकी इच्छा ही सबसे ऊपर होती है।

यह भी पढ़ें...जानिए कौन हैं जस्टिस बोबडे, बनेंगे देश के अगले चीफ जस्टिस

पीएम मोदी ने कहा कि सोनीपत का मतलब ही है किसान, जवान और पहलवान। सोनीपत की इस त्रिशक्ति को मजबूत करने के लिए भाजपा सरकार ने भरपूर कोशिश की है। अगले पांच साल में इसी त्रिशक्ति के आधार पर हमने सशक्त हरियाणा, सशक्त भारत बनाने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें...ऐसे संगीन आरोप! जिससे पूर्व क्रिकेटर और पत्नी फंसे मुसीबत में, ये है पूरा मामला

पीएम मोदी ने कहा कि आपको याद है ना क्या हुआ था 5 अगस्त को? 5 अगस्त को वो हुआ, जिसकी देश ने एक तरह से उम्मीद ही छोड़ दी थी। 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में भारत का पूरा संविधान लागू हुआ। 70 साल से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास में जो सबसे बड़ी रुकावट थी, वो हमने 5 हटा दी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ऐसी बीमारी हुई है कि हम स्वच्छ भारत की बात करते हैं तो कांग्रेस के पेट में मरोड़ होने लगती है। सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं तो कांग्रेस के पेट का दर्द बढ़ जाता है। कोई बालाकोट का नाम लेता है तो कांग्रेस दर्द के मारे छटपटाने लगती है।

यह भी पढ़ें...रिलायंस ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, इसके सामने सरकार भी रह गई पीछे

पीएम मोदी ने कहा कि अब तो देश भी यह जान गया है कि कांग्रेस को ये दर्द होता क्यों है? किसकी हमदर्दी किसके लिए है। आपने देखा होगा कि कांग्रेस के नेताओं के कश्मीर पर जो बयान आए वो किसके काम आ रहे हैं, उसका लाभ कौन उठा रहा है, कहां-कहां उसका इस्तेमाल किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ कांग्रेस की कौन सी केमिस्ट्री है? ये किसके लिए है? इस चुनाव में आपको इसका जवाब ढूंढना ही होगा। कांग्रेस को हरियाणा के उन वीर सपूतों की भावनाओं से बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता, जो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की सुरक्षा के लिए वहां डटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें...गांगुली की ताजपोशी पर CAB करेगा ऐसा आयोजन, ये दिग्गज खिलाड़ी रहेंगे मौजूद

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने मोदी को जितना भला-बुरा कहना है, कहे, लेकिन भारत मां का तो गौरव करें। सीमाएं इतनी भी न लाघें कि जो देश का नुकसान हो। 370 को हटाने की सबसे बड़ी विरोधी रही कांग्रेस अब हरियाणा को संभालने के लिए कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हरियाणा की उन माताओं की, उन बेटियों की संवेदना का बिल्कुल ख्याल नहीं है, जिन्होंने अपने सपूतों को, अपने सुहाग को, अपने पिता को मां भारती के लिए शहीद होते हुए देखा है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने मोदी को जितना भला-बुरा कहना है, कहे, लेकिन भारत मां का तो गौरव करें। सीमाएं इतनी भी न लाघें कि जो देश का नुकसान हो। 370 को हटाने की सबसे बड़ी विरोधी रही कांग्रेस अब हरियाणा को संभालने के लिए कोशिश कर रही है।

मोदी ने कहा कि जिनको मां भारती की चिंता नहीं है, जिन्हें माटी की चिंता नहीं है, उनकी चिंता हरियाणा कर सकता है क्या? इस चुनाव में ऐसे लोगों को चुन-चुक कर बाहर कर दीजिए। उन्हें कहिए कि अब बहुत हो गया। कांग्रेस को उन दलितों, पिछड़ों की संवेदनाओं की भी चिंता नहीं है, जिनको आजादी के सात दशक तक जम्मू-कश्मीर में उनके जायज अधिकार से वंचित रखा गया।

यह भी पढ़ें...सावधान: ये खतरनाक गैंगस्टर जेल से फरार, देश-विदेश में इसके चर्चे

पीएम ने कहा कि कांग्रेस को ना तो भारत की एकता की चिंता है और न ही बाबा साहेब आंबेडकर के दिए हुए संविधान की। कांग्रेस के कुशासन में ना तो जवान सुरक्षित था, ना हरियाणा के किसान और न ही खिलाड़ियों का हित। किसान के खेत पर इन्होंने भ्रष्टाचार की फसल उगाई और खेल में इन्होंने घोटालों की उपज काटी।

पीएम ने कहा कि 5 साल पहले भारत के खेलों से घोटाले-भ्रष्टाचार की खबरें आती थीं, खेल की चर्चा ही नहीं होती थी। बीते 5 साल में खेल के मैदान से आ रही गौरव और सम्मान खबरें देश की युवा शक्ति को प्रेरणा दे रही है।

यह भी पढ़ें...खुशखबरी: इतना सस्ता हुआ डीजल, ऐसे चेक करें अपने शहर के नए रेट

उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि से हरियाणा के लाखों किसान परिवारों को सीधी आर्थिक मदद बैंक खाते में पहुंच रही है। इतना ही नहीं, जो छोटे और मझोले किसान परिवार हैं, जो खेतों में मजदूरी करते हैं, उनके लिए मासिक पेंशन योजना भी शुरू हो चुकी है।

पीएम मोदी ने कहा कि हम भारत को आर्थिक शक्ति के साथ-साथ खेल के मैदान में भी आगे बढ़ाना चाहते हैं। युवाओं को उनका पूरा हक मिले इसके लिए हम पूरे प्रयास कर रहे हैं। अपने खिलाड़ियों को हम राजनीति और राष्ट्रनीति में ज्यादा से ज्यादा भागीदार बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें...महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव, क्या अजेय रह पाएगी पवार फैमिली?

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के बीते पांच वर्षों का कार्यकाल सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का रहा है। यही हरियाणा की भावना है, यही सोनीपथ की सोच है, और यही दीनबंधु सर छोटूराम का भी सपना था।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं हरियाणा में जहां भी जाता हूं, एक बात विरोधियों के मुंह से भी अक्सर सुनता हूं। वो कहते हैं कि खर्ची और पर्ची के कांग्रेसी कल्चर हरियाणा से विदा हो चुका है। यही तो सुशासन है, यही तो लोकतंत्र है।

यह भी पढ़ें...
रहें सावधान: खतरे में ये राज्य, बहुत तेजी से दूषित होते जा रहे शहर

पीएम ने कहा कि उद्योग हो, रोज़गार निर्माण हो, इसका सीधा संबंध इंफ्रास्ट्रक्चर है। हरियाणा में आज अगर उद्योगों का दायरा बढ़ रहा है, तो इसका कारण है यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर में हो रहा सुधार। बीते पांच वर्षों में यहां आठ नेशनल हाईवे का निर्माण हुआ है।

उन्होंने कहा कि गन्नौर में रेल कोच फैक्ट्री के काम का शुभारंभ करने का मुझे अवसर मिला था। ये फैक्ट्री ऐसे समय में बनी जब देश में रेलवे का अभूतपूर्व विस्तार हो रहा है। आधुनिक और तेज रफ्तार ट्रेन टैक पर उतारी जा रही है और भारत विदेशों को भी अब ट्रेन कोच निर्यात कर रहा है।

यह भी पढ़ें...इमरान की बेइज्जती: खुल गई इनकी पोल, रच रहा था कश्मीर के खिलाफ ये साजिश

पीएम मोदी ने कहा कि हम भारत को आर्थिक शक्ति के साथ-साथ खेल के मैदान में भी आगे बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को उनका पूरा हक मिले इसके लिए हम पूरे प्रयास कर रहे हैं। अपने खिलाड़ियों को हम राजनीति और राष्ट्रनीति में ज्यादा से ज्यादा भागीदार बना रहे हैं।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story