West Bengal: ममता बनर्जी ने किया ऐलान, बढ़ती गर्मी के कारण 2 मई से स्कूल-कॉलेजों में गर्मी की छुट्टी
West Bengal News: राज्य में भीषण गर्मी को देखते हुए CM ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में 2 मई से 15 जून तक के लिए गर्मी की छुट्टी का ऐलान कर दिया है।
West Bengal Summer Vacation : इन दिनों देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है। उत्तर प्रदेश समेत आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल (West Bengal) और ओडिशा के कई हिस्सों में इस वक्त गर्मी अपना कहर बरपा रहा है। बढ़ती गर्मी के कारण सबसे ज्यादा दिक्कत छोटे स्कूली बच्चों को है। इसी के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को समय से पहले ही गर्मी की छुट्टी करने का आदेश दे दिया है।
गर्मी को लेकर ममता बनर्जी ने किया बैठक
बीते दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने राज्य में तेजी से बढ़ते गर्मी को लेकर सभी जिलाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों के साथ एक अहम बैठक किया। इस बैठक में ममता बनर्जी ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को आदेश दिया कि इस बार 2 मई से ही स्कूलों में गर्मी की छुट्टी कर दी जाए। ममता बनर्जी ने इस दौरान प्रदेश के सभी निजी स्कूलों से भी अपील किया कि निजी स्कूलों तथा कॉलेजों भी 2 मई से गर्मी की छुट्टी कर दें।
इस बैठक में ममता बनर्जी ने कहा की इस वक्त देश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर बढ़ रहा है ऐसे में गर्मी की छुट्टी का ऐलान करना दो फायदे देगा एक ओर जहां राज्य में बच्चों तक कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा कम हो जाएगा, वहीं इस अवधि में बच्चों का वैक्सीनेशन भी आसानी से किया जा सकेगा। बता दें पश्चिम बंगाल सरकार 2 मई से 15 जून तक के लिए गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर चुकी है। सरकार का यह नियम फिलहाल राज्य के सभी सरकारी स्कूलों पर लागू कर दिया गया है। साथ ही राज्य के प्राइवेट स्कूलों तथा कॉलेजों से यह अपील किया गया है कि वह भी 2 मई से 15 जून तक समर वेकेशन का ऐलान कर दें।
बंगाल में रिकॉर्ड स्तर की गर्मी
पश्चिम बंगाल में मैं इस वक्त पड़ रही भीषण गर्मी के कारण लोगों का हाल बदहाल है। बीते दिन भारतीय मौसम विभाग ने राज्य के करीब 10 जिलों में सीट वेब का अलर्ट भी जारी किया था। साथ ही मौसम विभाग की ओर से यह हिदायत दी गई थी कि बगैर किसी जरूरी कार्य के घर से बाहर ना निकले। बता दें प्रदेश के करीब 10 जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह रहा है। इसके साथ ही इन सभी 10 जिलों में लू चलने के कारण लोगों को और ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों तक राज्य के बीरभूम, बांकुड़ा, पुरुलिया, झाड़ग्राम, दक्षिण दिनाजपुर, पश्चिम बर्दवान और पश्चिम मेदिनीपुर समेत कई जनपदों में भीषण लू की संभावना है।