कोरोना संक्रमित हुईं टीएमसी सांसद व एक्ट्रेस नुसरत जहां, सभी कार्यक्रम किए रद्द
नुसरत ने 'लव जिहाद' कानून के बारे में बात करते हुए कहा था कि यह बीजेपी शासित राज्य में ही शुरु किया जा सकता है। जिनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और असम शामिल हैं।;
कोलकाता: बंगाल की मशहूर एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई है। कोरोना पॉजिटिव की जानकारी मिलने के बाद नुसरत की सभी मीटिंग्स और अन्य कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।
जहां एक तरफ बंगाल चुनाव पर इसका असर देखने को मिल सकता है तो वहीं दूसरी ओर फैन्स को भी नुसरत की चिंता सता रही है और वो सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
नुसरत जहां मनोरंजन जगत के साथ ही राजनीति में भी काफी सक्रिय रहती हैं। नुसरत अक्सर बीजेपी पर निशाना साधती रहती हैं। बीते महीने नुसरत ने एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी के सामने हुई नारेबाजी पर ट्वीट करते हुए लिखा था, 'राम का नाम गले लगाकर बोलें, नाकि गला दबाकर।
मैं स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती समारोह को मनाने के लिए हुए सरकार के कार्यक्रम में राजनीतिक और धार्मिक नारों की जोरदार निंदा करती हूं।'
बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता और उसकी मां पर जानलेवा हमला, टीएमसी पर लगा आरोप
12 फरवरी को नुसरत की फिल्म डिक्शनरी रिलीज
राजनीति के साथ ही दूसरी ओर नुसरत सिनेमा में भी काफी सक्रिय है। हाल ही में 12 फरवरी को नुसरत की फिल्म डिक्शनरी रिलीज हुई है।
इसके अलावा नुसरत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैन्स के लिए तस्वीरें और वीडियोज साझा करती रहती हैं। फैन्स भी नुसरत की तस्वीरों को काफी पसंद करते हैं।
मालूम हो कि नुसरत के इंस्टाग्राम पर ढाई मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वो खुद 256 लोगों को फॉलो करती हैं।
नुसरत जहां, ने निखिल जैन के साथ शादी की है। अपनी शादी को लेकर भी नुसरत काफी सुर्खियों में रही थीं। उनके पति कोलकाता के प्रसिद्ध उद्योगपति हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने बंगाल में दिया नया चुनावी नारा, बोले- ‘2 मई को दीदी तो गई’
लव जिहाद को बताया चुनावी हथकंडा
बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने लव जिहाद को लेकर अपनी राय रखी थी और इसे चुनावी हथकंडा बताया था। नुसरत जहां ने कहा, 'प्यार बहुत ही निजी चीज है।
प्यार और जिहाद दोनों एक साथ नहीं चल सकते। चुनाव से पहले लोक इस तरह के मुद्दे लेकर आते हैं। आप किसे अपनाना चाहते हैं यह आपकी अपनी पसंद है। प्यार में रहें और एक दूसरे से प्यार करें।
धर्म को राजनैतिक हथकंडा न बनाएं।' तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद नुसरत जहां पहले भी कट्टरपंथियों और कट्टरपंथी मानसिकता को खारिज करते हुए बयान दे चुकी हैं।
नुसरत ने 'लव जिहाद' कानून के बारे में बात करते हुए कहा था कि यह बीजेपी शासित राज्य में ही शुरु किया जा सकता है। जिनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और असम शामिल हैं।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।