बंगाल चुनाव: ममता बनर्जी का बयान, कोरोना से डरे नहीं, करें मतदान

मतदाता अपने मतातिधकार का प्रयोग करें और कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन करें।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Suman Mishra | Astrologer
Update: 2021-04-26 05:47 GMT

 ममता बनर्जी फाइल फोटो( साभार-सोशल मीडिया)

कोलकाता: बंगाल( West Bengal) विधानसभा चुनाव के लिए आज सातवें चरण का मतदान हो रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार( Voting) का इस्तेमाल करने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों को वोट डालते समय कोरोना प्रोटोकॉल( Corona Protocol) का भी ध्यान रखना होगा और नियमों का पालन करना होगा। 

ममता ने लोगों से की निर्भिक होकर मतदान करने की अपील, बोलीं- कोरोना की चिंता न करें ,दूसरी ओर, बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भी लोगों से वोट करने की अपील की है।

लोगों से अपील

ममता ने कहा कि जनता कोरोना की चिंता नहीं करें। अधिक से अधिक संख्या में मतदान कंद्रों पर पहुंचकर निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मुख्य सचिव को कोरोना मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था बनाने को कहा गया है। ममता ने प्रदेश की जनता से कहा मैं आपकी पहरेदार हूं।

सांकेतिक तस्वीर, ( साभार-सोशल मीडिया)

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

ममता ने पीएम मोदी पर भाषण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य सिस्टम पूरी तरह से फेल हो चुका है। पीएम के मन की बात पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जनता कोविड की बात सुनना चाहती है, ना की मन की बात। ममता ने केंद्र पर ऑक्सीजन सप्लाई नहीं करने का भी आरोप लगाया। आज 34 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं । मतदान केंद्रों पर सुबह से लंबी कतारें लगी हुई हैं। स्क्रीनिंग के बाद लोगों को मतदान करने की अनुमति है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

पीएम पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना से बिगड़े हालात को लेकर मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा । ममता बनर्जी ने कहा कि देश में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड और दवाइयों का इंतजाम नहीं किया गया, अपने देश को छोड़कर 80 देशों में वैक्सीन निर्यात कर दिया गया औऱ यहां की जनता वैक्सीन के लिए इधर-उधर भटक रही है।

Tags:    

Similar News