ममता बनर्जी ने किया मंत्रिमंडल का विस्तार, यहां देखें पूरी लिस्ट
बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनगड़ ने तृणमूल कांग्रेस के 43 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। म;
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को अपने मंत्रिमंडल का गठन किया। बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनगड़ ने तृणमूल कांग्रेस के 43 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। ममता बनर्जी ने इस बार अपने मंत्रिमंडल में 17 नए चेहरों को शामिल किया
राजभवन में बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सभी 43 कैबिनेट मंत्रियों, स्वतंत्र प्रभार, राज्य मंत्रियों को शपथ दिलवाई। वहीं तीन मंत्रियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शपथ ग्रहण की। वर्चुअल शपथ लेने वालों में अमित मित्रा की तबियत खराब चल रही है और ब्रत्या बोस कोरोना संक्रमित थे। ममता के 43 मंत्रियों में 26 पुराने चेहरे हैं, जबकि 17 नए चेहरों को शामिल किया गया है। इन 43 में 24 कैबिनेट मंत्री हैं, 10 स्वतंत्र प्रभार (राज्य मंत्री) हैं और 9 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली है।
देखें मंत्रियों की लिस्ट
कैबिनेट मंत्री
सुब्रा मुखर्जी, पार्थ चटर्जी, बंकिम चंद्र हाजरा, मानस रंजन भुनिया, अमित मित्रा, साधन पांडे, ज्योति प्रिया मल्लिक, सुमेन कुमार महापात्रा, मलय घटक, अरूप बिस्वास, उज्जल बिस्वास, अरूप रॉय, रथिन घोष, फरहाद हकीम, चंद्रनाथ सिन्हा, सोवनदेब चट्टोपाध्याय, ब्रत्या बासु, पुलर रॉय, शशि पांजा, मो. गुलाम रब्बानी, बिप्लब मित्रा, जावेद अहमद खान, स्वपन देबनाथ और सिद्दीकुल्लाह चौधरी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।
राज्य मंत्री
दिलीप मंडल, अखरुज्जमां, सेउली साहा, श्रीकांत महतो, यस्मीन सबीना, बीरबाहा हांसदा, ज्योत्सना मंडी, प्रवेश परेश चंद्र और मनोज तिवारी को राज्य मंत्री का पद दिया गया है।
स्वतंत्र प्रभार (राज्य मंत्री)
बेचारम मन्ना, सुब्रत साहा, हुमायूं कबीर, अखिल गिरि, चंद्रिमा भट्टाचार्य, रत्ना डे नाग, संध्यारानी टुडू, बुलु चिक बाराइक, सुजीत बोस और इंद्रपाल सेन को स्वतंत्र प्रभार(राज्य मंत्री) बनाया गया है।