बिहार चुनाव: कांग्रेस ने 21 सीटों पर उतारे प्रत्‍याशी, यहां देखें पूरी लिस्ट

कांग्रेस और राजद का गठबंधन पूरी तैयारी के साथ बिहार विधानसभा चुनाव में कूद पडा है। राजग और जदयू के मुकाबले दोनों राजनीतिक दलों ने अपने सीट बंटवारे और प्रत्‍याशियों के ऐलान में भी तेजी दिखाई है।

Update:2020-10-07 21:23 IST
बिहार विधानसभा चुनाव में राजद और कम्‍यूनिस्‍ट दलों के साथ चुनाव मैदान में उतरी कांग्रेस ने भी बुधवार की शाम अपने 21 प्रत्‍याशियों की सूची जारी कर दी है।

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में राजद और कम्‍यूनिस्‍ट दलों के साथ चुनाव मैदान में उतरी कांग्रेस ने भी बुधवार की शाम अपने 21 प्रत्‍याशियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में चार आ‍रक्षित सीटों के प्रत्‍याशियों के नाम का भी ऐलान किया गया है।

कांग्रेस और राजद का गठबंधन पूरी तैयारी के साथ बिहार विधानसभा चुनाव में कूद पडा है। राजग और जदयू के मुकाबले दोनों राजनीतिक दलों ने अपने सीट बंटवारे और प्रत्‍याशियों के ऐलान में भी तेजी दिखाई है। इससे पहले के चुनाव में प्रत्‍याशियों के नाम का ऐलान नामांकन के अंतिम दौर तक होता रहता था लेकिन इस बार राजद ने भी जल्‍दी दिखाई और उसके साथ ही कांग्रेस ने भी अपने प्रत्‍याशियों की सूची जारी कर दी है।

कांग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर चुनाव लडने जा रही है। अन्‍य सीटों पर राजद और कम्‍यूनिस्‍ट दल चुनाव लडेंगे। तेजस्‍वी यादव की अगुवाई में राजद बिहार की 144 सीटों पर चुनार लडेगा। जबकि कम्‍यूनिस्‍ट दलों को 29 सीटें मिली हैं। कांग्रेस की पहली सूची इस प्रकार है।

यह भी पढ़ें...सरकार का सिनेमा हॉल, साप्ताहिक बाजारों पर बड़ा फैसला, हुआ ये ऐलान

1-कहलगांव-शुभानंद

2- मुकेश सुल्‍तानगंज –ललन यादव

3- अमरपुर–जितेंद्र सिंह

4- जमालपुर-डॉ अजय कुमार सिंह

5- लखीसराय-अमरीश कुमार अनीश

6- बरबीघा-गजानंद शाही उर्फ मुन्‍ना शाही

यह भी पढ़ें...बहुत खतरनाक कोरोना: मर्दो को ऐसे नुकसान पहुंचा रहा वायरस, रिसर्च में खुलासा

7- बाढ –सत्‍येंद्र बहादुर

8- बिक्रम-सिद्धार्थ सौरव

9- बक्‍सर-संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्‍ना तिवारी

10- राजपुर ( अनुसूचित जाति)-विश्‍वनाथ राम

11- चैनपुर-प्रकाश कुमार सिंह

12-छेनारी ( अनुसूचित जाति)-मुरारी प्रसाद गौतम

13- करगहर- संतोष कुमार मिश्रा

14- कुटुंबा ( अनुसूचित जाति) – राजेश कुमार

यह भी पढ़ें...बलिया और सपना चौधरी: यहां ही शुरू हुई शादी की पटकथा, आइये जानें कई किस्से

15- औरंगाबाद–आनंद शंकर सिंह

16- गया शहर-अखौरी ओंकारनाथ

17-तिकरी-सुमंत कुमार

18- वजीर गंज-शशि शेखर सिंह

19- हिसुआ-नीतू कुमारी

20- वारसली गंज-सतीश कुमार मंटान सिंह

21- सिकंदरा( अनुसूचित जाति)-सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी

रिपोर्ट: अखिलेश तिवारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News