RBI नें 14 बैंकों पर लगाया जुर्माना, SBI बैंक का नाम भी शामिल, जानें वजह
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) , बंधन बैंक (Bandhan Bank) समेत 11 अन्य नाम सामने आए है। इन बैंकों पर 14.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।;
Reserve Bank of India: भारतीय रिजर्व बैंक के नियामकीय नियमों का पालन ना करने पर देश के 14 बैंकों पर बड़ा जुर्मा लगाया है। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) , बंधन बैंक (Bandhan Bank) समेत 11 अन्य नाम सामने आए है। इस लिस्ट में देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भी शामिल है।
बता दें, इन बैंकों पर 14.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जिसमें सबसे ज्यादा जुर्माना बैंक ऑफ बड़ौदा पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
SBI को लगा इतना जुर्माना
कुल 14 बैंकों पर 14.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। सबसे अधिक दो करोड़ रुपये का जुर्माना बैंक ऑफ बड़ौदा पर लगाया गया है। RBI ने अपने जारी किए बयान में कहां बंधन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्रेडिट सइस एजी, इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक, कर्नाटक बैंक, करुड़ वैश्य बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, साउथ इंडियन बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक पर एक- एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। जबकि SBI पर 50 लाख का जुर्माना लगाया गया। भारतीय रिजर्व बैंक का कहना है कि एक समूह की कंपनियों के खातों की जांच में ये बात सामने आई कि बैंक कुछ प्रावधानों का अनुपालन करने में विफल रहा जिसके लिए उन्हें नोटीस भी जाती किया गया था।
नियमों का उल्लंघन
आपको बता दें, केंद्रीय बैंक नें इन बैंकों के लिए प्रोविजन्स और गाइडलाइन्स जारी किए थे जिसमें – गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां (NBFC) को लोन, NBFC को बैंक फाइनेंस, लोन और अग्रिम – वैधानिक शामिल हैं।