दरिंदों ने पार की सारी हदें, मासूम का फाड़ दिया पेट- तोड़ दिए दोनों हाथ

Update:2017-12-31 18:12 IST

शाहजहांपुर : यूपी के शाहजहांपुर में मासूमों की हत्याओं का दौर लगातार जारी है। आज फिर एक 11 साल के मासूम को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया गया। खून से सना शव मिलने के बाद गांव में दहशत का माहौल है। आपको बता दें कि 5 दिन पहले भी एक 11 साल के मासूम की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।

हत्यारों ने मासूम बच्चे के शव के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। धारदार हथियार से बच्चे का पेट चीर दिया। दोनों हाथ तोड़ दिए। साथ ही बच्चे का चेहरा भी कुचल दिया। जिससे बच्चे की दोनों आंखे बाहर निकल आईं।

सूचना के बाद मौके आए एसपी ग्रामिण समेत भारी पुलिस बल ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजन किसी भी रंजिश से इंकार कर रहे हैं। लेकिन पुलिस हत्या को रंजिश से ही जुड़ा मान रही है।

यह दिल दहला देने वाली घटना थाना कटरा के पिपरी गांव की है। यहां के रहने वाले कल्याण का 11 साल का बेटा अमित कल शाम से घर से गायब था। मृतक के परिजनों के मुताबिक मृतक बच्चे के दादा दादी का घर उसके घर से कुछ दूर पर है। ज्यादातर बच्चा अपने दादी के घर रात मे सो जाता था तो कभी वह अपने घर सोता था। लेकिन कल शाम मे जब बेटा खाना खाने के बाद गायब हुआ तो हमने सोचा कि उसका बेटा दादा दादी के घर सो गया होगा। लेकिन उसका बेटा दादा दादी के घर में नहीं था। आज जब सुबह गांव के लोग खेतों पर जाने के लिए निकले तो उनकी नजर मैंथा प्लांट के बाहर खून से लथपथ एक बच्चे की लाश पङी देखी। पास जाकर देखा तो लाश गांव के अमित की थी।

परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नही है। उनकी कभी भी गांव मे किसी से विवाद तक नही हुआ है। लेकिन मेरे बच्चे की जिस बेरहमी से हत्या हुई है उससे लगता है कि किसी ने रंजिश मानते हुए ही उसकी हत्या की है।

Tags:    

Similar News