उत्तर प्रदेश : शाहजहांपुर में गर्भवती पत्नी की गोली मार की हत्या

Update:2018-02-03 15:00 IST

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में थाना रौजा क्षेत्र की हांडा कॉलोनी में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी गर्भवती पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी।

पुलिस उपाधीक्षक सदर अरुण चंद्र ने बताया, "हांडा कॉलोनी में शुक्रवार सुबह सुधीर गुप्ता ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से अपनी गर्भवती पत्नी कंचन (27) को गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई है। मृतका ने छह साल पूर्व प्रेम विवाह किया था।'

ये भी देखें : बांदा में एक ही परिवार के 4 लोगों की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी

उन्होंने बताया, "मृतका के पिता दिनेश गुप्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पति को बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया गया और शव को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मायके पक्ष को सौंप दिया गया है।"

Tags:    

Similar News