देशभक्ति से भरे ये 10 Song: इनको नहीं सुना, तो आपने कुछ नहीं सुना...
देश भक्ति को किसी मोटिवेशन की जरूरत तो नहीं होती लेकिन भारत में कुछ ऐसे गाने हैं, जिन्हें सुन हर नागरिक इस जज्बे से ओत-पोत हो जाएगा।;
लखनऊ: भारत आज 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। देश भर में भारतीय संविधान के लागू होने और देश की प्रभुत्वता और अखंडता का जश्न मनाया जा रहा है। दिल्ली के राजपथ से लेकर माइनस 20 डिग्री तापमान वाले लद्दाख तक में तिरंगा फहरा कर देश को सलामी दी जा रही है। धरना दे रहे प्रदर्शनकारी भी तिरंगे के सम्मान में झंडारोहन कर रहे हैं। हर कोई देश भक्ति की भावना से ओत-पोत हैं, ऐसे में देशभक्ति से लबरेज गाने हमारे मन-मस्तिष्क और तन को भी जोश भरने वाले हैं।
एक बार जरुर सुनें देशभक्ति के ये गाने :
देश भक्ति को किसी मोटिवेशन की जरूरत तो नहीं होती लेकिन भारत में कुछ ऐसे गाने हैं, जिन्हें सुन हर नागरिक इस जज्बे से ओत-पोत हो जाएगा। कोई भी राष्ट्रीय पर्व इन गानों के बिना अधूरे से लगते हैं। बॉलीवुड की कुछ फिल्मों और गानों ने दुनिया को देशभक्ति का जज्बा सिखाया है।
1. संगीतकार ए.आर.रहमान का 'मां तुझे सलाम'
ये भी पढ़ें: Republic Day Live: जमीन पर T-90 भीष्म टैंक, आसमान में मिसाइल की नुमाइश
2. लक्ष्य फिल्म का 'कंधो से मिलते हैं कंधे'
3. अजय देवगन की 'दिलजले' का 'मेरा मुल्क मेरा देश'
ये भी पढ़ें: शाहजहां ने नहीं बल्कि इस राजा ने बनवाया था दिल्ली का लाल किला
4. आलिया भट्ट की 'राजी' मूवी का 'ए वेतन, आबाद रहे तू'
ये भी पढ़ें:पद्म पुरस्कारों का ऐलान, जेटली, सुषमा समेत 7 को पद्मविभूषण, 16 पद्मभूषण, 118 पद्मश्री
5. अजय कुमार की 'केसरी' फिल्म का 'तेरी मिट्टी'
ये भी पढ़ें: इस दिन हो सकता है राम मंदिर का शिलान्यास, ज्योतिष की नजर में है उत्तम योग
6. अजय देवगन की 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' फिल्म का 'मेरा रंग दे बसंती चोला'
ये भी पढ़ें:वीरता पुरस्कार की घोषणा: इन 6 वीरों को मिलेगा अदम्य साहस के लिए शौर्य चक्र
7. 'करमा' फिल्म का 'ए वतन तेरे लिए'
ये भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस 2020: लखनऊ स्थित सरकारी पर सीएम योगी ने किया झंडारोहण
8. 'स्ट्रीट डांसर' का 'हिन्दुस्तानी'
बता दें कि ये गाना शाहरुख खान की फिल्म 'फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी' का रिमेक हैं।
ये भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस पर इन दो राज्यों का हुआ विलय, अब भारत में 8 केंद्र शासित प्रदेश
9. ए.आर रहमान का 'वंदे मातरम'
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस के मौके पर ब्लास्ट: यहां चार बम धमाकों से दहला राज्य, मचा हड़कंप