Newstrack: आज की बड़ी खबरें, शाह के बंगाल दौरे से 67 आतंकियों की मौत तक
जम्मू कश्मीर के बडगाम और शोपियां जिलों में मुठभेड़ की अलग-अलग घटनाओं में तीन अज्ञात आतंकी मारे गए और एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
नई दिल्ली: हर दिन देश और दुनिया से कई अलग-अलग खबरें आती रहती हैं। इनमें से कुछ ऐसी खबरें होती हैं, जिनका हम सभी के जीवन पर प्रभाव पड़ता है। Newstrack ऐसी बड़ी खबरों की लिस्ट लाया है जिन पर दिनभर सबकी नजरे रहीं। आईए एक बार नजर डालते हैं आज की उन खबरों पर।
जम्मू कश्मीर के बडगाम और शोपियां जिलों में मुठभेड़ की अलग-अलग घटनाओं में तीन अज्ञात आतंकी मारे गए और एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बडगाम जिले के बीरवाह इलाके के जानीगाम गांव की घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया।
आतंकी हमले का कहर: 72 घंटे के अंदर दहला श्रीनगर, जवानों को बनाया निशाना
67 आतंकियों की मौत
अफगानिस्तान में आतंक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां आए दिन आंतकी गतिविधियां देखने को मिलती हैं। लगातार होते बम धमाकों ने बड़ी तादाद में लोगों की जिंदगियां छीन ली हैं। इस देश में तालिबानी आतंकियों का कहर भी काफी ज्यादा बढ़ चुका है। जिनमें सरकारी अधिकारियों, नागरिक संस्थाओं के नेताओं और पत्रकारों को निशाना बनाया जा रहा है।
एयरस्ट्राइक से कांपे आतंकी: 67 खूंखारों की मौत, अफगानिस्तान का तगड़ा ऑपरेशन
कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत में कई दवा का अविष्कार हो रहा है। वहीं देश के जाने माने योग गुरु बाबा रामदेव ने कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए नई दवा लॉन्च कर दी है। इस मौके पर स्वास्थ मंत्री डॉ हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। इस दवा को लेकर पतंजलि दावा कर रही है कि यह नई दवा सभी साक्ष्यों पर आधारित है।
पतंजलि की नई कोरोना दवाः बाबा रामदेव ने की लॉन्च, मोदी सरकार के मंत्री रहे शामिल
गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार से पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। यहां दक्षिण 24 परगना जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में अमित शाह ने आज हिस्सा लिया। उन्होंने गंगासागर स्थित कपिल मुनि मंदिर में पूजा अर्चना के बाद नामखाना में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पांचवें चरण की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गृहमंत्री शाह ने बंगाल में किया रोड शो, बोले- सत्ता में आए तो कट मनी संस्कृति’ खत्म कर देंगे
उन्नाव केस में बड़ा खुलासा
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दो लड़कियों की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा खुलास हुआ है। इस मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है। घटना के दिन बुधवार दोपहर घर से जाते समय लड़कियों ने गांव की एक दुकान से चिप्स खरीदकर खाए थे। इस जानकारी के बाद पुलिस ने दुकान से बाकी बचे नमकीन के पैकेट जब्त कर उनको जांच के लिए भेज दिया है।
उन्नाव का चिप्स कनेक्शन: लड़कियों की मौत के पीछे का राज, चौंकाने वाला खुलासा
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।