Bihar Result 2020: NDA की जीत, 7वीं बार बिहार के सीएम बनेंगे नीतीश
बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित हो गया है। नीतीश कुमार अपनी सत्ता में बचाने में कामयाब हो गए और सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को निराशा हाथ लगी है
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित हो गया है। नीतीश कुमार अपनी सत्ता में बचाने में कामयाब हो गए और सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को निराशा हाथ लगी है। 243 विधानसभा सीटों में एनडीए को 125 सीटों पर जीत हासिल हुई है, तो महागठबंधन 110 सीटों पर सिमट गया। एक सीट पर चिराग पासवान की पार्टी एलजीपी ने जीत हासिल की है जबकि 7 सीटों पर अन्य जीते हैं।
आरजेडी के आरोपों पर EC की सफाई
चुनाव आयोग ने आरजेडी के आरोपों पर कहा कि EC कभी भी किसी के दबाव में काम नहीं करता है। सभी अधिकारी ईमानदारी से बिहार चुनाव की घोषणा का काम कर रहे हैं।
RJD का 119 सीट जीतने का दावा
बिहार में मतगणना के बीच राजद ने दावा किया है कि उसने 119 सीटों पर जीत हासिल की है और लिस्ट जारी करते हुए उम्मीदवारों के जीतने के बाद भी प्रशासन द्वारा सर्टिफिकेट नहीं देने का आरोप लगाया है।
नीतीश कुमार के आवास पर एक बैठक जारी
चुनाव के नतीजों को देखते हुए आगे रणनीति बनाने के लिए सीएम नीतीश कुमार के आवास पर एक बैठक चल रही है। बैठक में बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी और भूपेंद्र यादव भी मौजूद हैं। वहीं दूसरी ओर शाम 7 बजे तक करीब 75 फीसदी वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है।
बिहार: 243/243 सीटों में किसने जीतीं कितनी सीटें
-एनडीए: 125
-महागठबंधन: 110
-एलजेपी: 1
-अन्य: 7
नीतीश कुमार से मिलने सुशील मोदी पहुंचे
मतगणना के परिणाम देर रात तक आएंगे। इस बीच नीतीश कुमार से मिलने के लिए सुशील मोदी और भूपेंद्र यादव पहुंचे हैं। वहीं सूत्रों के मानें तो देश के गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश कुमार से फोन पर बात की है।
17 सीटों पर केवल 1000 वोटों का अंतर
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार शाम 6 बजे तक 3 सीटों पर 200 वोटों का अंतर, 9 सीटों पर 500 वोटों का अंतर, 17 सीटों पर 1000 वोटों का अंतर, 33 सीटों पर 2000 वोटों का अंतर, 48 सीटों पर 3000 वोटों का अंतर और 68 सीटों पर 5000 वोटों का अंतर है।
अब तक 3 करोड़ से ज्यादा वोटों की गिनती
चुनाव आयोग के मुताबिक शाम साढ़े 6 बजे तक 3 करोड़ से ज्यादा वोटों की गिनती हुई। अभी देर रात तक गिनती चलेगी।
जनता ने फिर से चुना- 24 कैरेट गोल्ड, जेडीयू कार्यालय में लगे पोस्टर
पटना में जेडीयू कार्यालय में कई पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें एक पोस्टर में लिखा है 'जनता ने फिर से चुना- 24 कैरेट गोल्ड'। इसके अलावा दूसरे पोस्टर में तेजस्वी यादव पर तंज कसा गया है।
ये भी पढ़ें...कहर ही कहर: भयानक सड़क हादसे से मचा मातम, कई लोगों की मौत
शाम 5.30 बजे तक 2.60 करोड़ वोट गिने गए
चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 5.30 बजे तक 2.60 करोड़ वोट गिने जा चुके हैं।
बिहार में इन सीटों पर कड़ा मुकाबला जारी
बिहार में अभी भी कई सीटों पर कड़ा मुकाबला जारी है, ऐसी कई सीटें हैं जहां कभी भी नतीजे पलट सकते हैं। शाम 5 बजे तक का आंकड़ा इस प्रकार है।
-4 सीटों पर वोटों का अंतर 200 से कम है
-13 सीटों पर वोटों का अंतर 500 से कम है
-20 सीटों पर वोटों का अंतर 1000 से कम है
-39 सीटों पर वोटों का अंतर 2000 से कम है
-48 सीटों पर वोटों का अंतर 3000 से कम है
-73 सीटों पर वोटों का अंतर 5000 से कम है
ये भी पढ़ें...शेयर में बम्पर उछाल: इनकी तो हो गई बल्ले-बल्ले, जबरदस्त होगा मुनाफा
महागठबंधन ने कम किया सीटों का अंतर
शाम 5 बजे तक के रुझानों में एक बार फिर तस्वीर बदलती दिख रही है। अब एनडीए 124 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि महागठबंधन फिर 110 सीटों तक पहुंच गया है। दोनों गठबंधन में लगातार सीटों का अंतर कम हो रहा है।
बीजेपी दफ्तर पर जदयू का जश्न
बिहार में एनडीए खेमे में जश्न शुरू हो गया है। पटना में जश्न की एक खास तस्वीर भी सामने आई। जदयू के कार्यकर्ता ढोल और झंडे लेकर भाजपा दफ्तर पहुंचे हैं। बता दें कि इस बार एनडीए में बीजेपी अधिक सीटों पर जीतती हुई दिख रही है।
ये भी पढ़ें...Gold खरीदें फटाफट: आज हुआ इतना सस्ता, चांदी में भी भारी गिरावट
अब तक 8 सीटों पर आए फाइनल नतीजे
चुनाव आयोग के मुताबिक, अबतक आठ विधानसभा सीटों के नतीजे आ गए हैं। बीजेपी 2, जदयू 2, राजद 2, कांग्रेस 1 और विकासशील पार्टी एक सीट जीत चुकी है।
बिहार में NDA की बढ़त पर बोले CM योगी, 'मोदी है तो मुमकिन है'
बिहार में चुनावी नतीजों में NDA को जीत की तरफ लगातार बढ़त हो रही है। बिहार की जनता को बधाई देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, एक बार फिर साबित हुआ -मोदी है तो मुमकिन है।
ये भी पढ़ें...किलर मिसाइलें बनी तबाही: एक झटके में उड़ जाएगा देश, अब बना रहा ऐसा बंकर
कटिहार क्षेत्र की सात विधानसभा सीटों पर ऐसा है अपडेट
कोढ़ा से बीजेपी आगे
बरारी से जदयू आगे
बलरामपुर से CPI (ML)
मनिहारी से कांग्रेस आगे
कदवा से कांग्रेस आगे
प्राणपुर से भाजपा आगे
कटिहार से बीजेपी आगे
ये भी पढ़ें...भारत में बंद होगा पोर्न मूवी का कारोबार, अब OTT पर नहीं देख पाएंगे ऐसी फिल्में
दो फेज में एनडीए पड़ा भारी, एक में महागठबंधन का दम
अभी तक के आंकड़ों के अनुसार, चरणों के हिसाब से एनडीए तीन में से दो चरण में भारी पड़ता दिख रहा है.
किस फेज में कौन कितना आगे?
पहला फेज: MGB - 47 , NDA - 19, Others - 5
दूसरा फेज: MGB - 39, NDA - 54, Others - 1
तीसरा फेज: MGB - 18, NDA - 55, Others – 5
ये भी पढ़ें...भर्तियां ही भर्तियां: 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, गलती से भी न गवाएं ये मौका
अजित चौधरी ने कहा-भाजपा का ही सीएम बने
बिहार में बीजेपी के SC मोर्चा के प्रमुख अजित चौधरी का कहना है कि कार्यकर्ताओं को लगता है कि अब बीजेपी का ही सीएम बनना चाहिए. बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। आपको बता दें कि बिहार में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है, बीजेपी करीब 75 सीटों पर आगे है और जदयू 48 सीटों पर आगे चल रही है।
दरभंगा ग्रामीण सीट पर राजद की जीत
बिहार की दरभंगा ग्रामीण सीट पर राजद के ललित कुमार यादव जीत गए हैं। उन्होंने जदयू के फराज फातमी को मात दी है। राजद ने यहां करीब तीन हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है।
ये भी पढ़ें...इसी महीने में लगेगा आखिरी चंद्र ग्रहण, यहां जानें तारीख, समय और सूतक काल
छपरा की सीटों की ताज़ी जानकारी
-गरखा से राजद के सुरेंद्र राम
-एकमा से राजद के श्रीकांत यादव आगे
-मांझी से सीपीआई के सतेंद्र यादव आगे
-सोनपुर से राजद के रामानुज प्रसाद आगे
-मढ़ौरा से जदयू के अल्ताफ आलम राजू आगे
-तरैया से भाजपा के जनक सिंह आगे
-अमनौर से भाजपा के कृष्ण कुमार मन्टू आगे
-छपरा से राजद के रणधीर सिंह आगे
-बनियापुर से राजद के केदारनाथ सिंह आगे
-परसा से राजद के छोटेलाल राय आगे
ये भी पढ़ें...नियम में बड़ा बदलाव: SEBI लेगी ये बड़ा फैसला, तुरंत जानें यहां
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- हमने गरीबों के लिए किया काम, जीत का विश्वास
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का कहना है कि हमें जनता पर पहले भी विश्वास था, आज भी विश्वास है। हमने जो गरीबों के लिए काम किया है उसकी वजह से जनता इंसाफ कर रही है।
यहां जानें बिहार में किसके खाते में कितना वोट?
बिहार में दोपहर ढाई बजे तक 1.34 करोड़ वोट गिने जा चुके हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, अबतक 23 फीसदी वोट राजद को और 19.6 फीसदी वोट भाजपा को मिला है। जदयू को 15.6 फीसदी वोट मिले हैं, अन्य के खाते में 18.5 फीसदी वोट गया है।
ये भी पढ़ें...नीतीश का मास्टर कार्ड: जिसने पलट दी सारी बाजी, इन वोटर्स ने दिया साथ
रूझानों में एनडीए को बहुमत
बिहार में लगभग सभी सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। अभी बिहार में एनडीए को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। 243 सीटों के रूझान आए गए हैं। इनमें से 104 पर महागठबंधन, एनडीए 128 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि अन्य 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। अगर यही रूझान रिजल्ट में तब्दील होता है, तो एनडीए की सरकार बनना तय है।
5 बजे तक- बिहार: 243/243 सीटों के रूझान
-एनडीए: 126
जीत: 3
-महागठबंधन: 107
जीत: 1
-एलजेपी: 1
जीत:0
-अन्य: 9
जीत:0
ये भी पढ़ें...धरती पर आने वाली है बड़ी आफत! मचेगी भयंकर तबाही, हर तरह होंगी लाशें ही लाशें
रुझान में एनडीए को पूर्ण बहुमत, चुनाव आयोग के मुताबिक
चुनाव आयोग के ताजा रुझान में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिल चुका है। बीजेपी 73 सीटों पर आगे है जबकि जेडीयू 53 सीटों पर आगे है, वीआईपी 6 सीटों पर और हम 1 सीट पर आगे है। रुझान के मुताबिक बिहार में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती हुई नजर आ रही है।
40 सीटों पर कड़ी टक्कर
रुझानों में भले एनडीए को बहुमत तो मिलता दिखाई दे रहा है, लेकिन 40 सीटों पर कांटे की टक्कर है। इन सीटों पर करीबी लड़ाई हो रही है। ऐसे में इन सीटों पर नंबरों के बदलने के बाद रुझान बदल भी सकते हैं। इन सभी 40 सीटों पर बढ़त का अंतर 1000 वोट से भी कम हैं।
तेजस्वी आगे
जीतन राम मांझी आगे HAM(S), तेजस्वी यादव आगे RJD, तेज प्रताप यादव पीछे RJD, नंद किशोर यादव पीछे BJP, प्रेम कुमार आगे BJP जय कुमार सिंह पीछे JDU, श्रेयसी सिंह आगे BJP, लव सिन्हा आगे CONG, सभाषिनी बुंदेला आगे CONG, पुष्पम प्रिया चौधरी पीछे PP, विजय चौधरी पीछे JDU, मुकेश सहनी आगे VIP, लवली आनंद आगे RJD, पप्पू यादव पीछे, JAP(L), कृष्ण नंदन वर्मा पीछे JDU, चंद्रिका राय आगे JDU, राम नारायण मंडल आगे BJP, विजय सिन्हा पीछे BJP, मंजू वर्मा पीछे JDU, राजेंद्र प्रसाद सिंह आगे LJP, अनंत सिंह आगे RJD, श्रवण कुमार आगे JDU।
ये भी पढ़ें...Bihar Results: तेजस्वी का नेताओं को सख्त निर्देश, PM मोदी पर कही ये बात
रुझानों में महागठबंधन को भारी बढ़त
बिहार में रुझानों में महागंठबंधन ने भारी बढ़त बना ली है। अभी के रुझानों में महागठबंधन 68 सीटों पर आगे है, जबकि एनडीए सिर्फ 53 सीटों पर आगे है। महागठबंधन में RJD 52, कांग्रेस 16 सीटों पर आगे है जबकि एनडीए में बीजेपी 27 और जदयू 26 सीटों पर आगे है।
काउंटिंग सेंटर के बाहर समर्थकों की भीड़
बिहार में वोटों की गिनती शुरू होने से पहले ही काउंटिंग सेंटर पर कार्यकर्ताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। पटना के काउंटिंग सेंटर के बाहर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता जुट गए हैं।
ये भी पढ़ें...Bihar Election Results 2020: शुरूआती रूझान में NDA को झटका
नीतीश और पीएम मोदी की हार: शिवानंद तिवारी
चुनाव परिणाम आने से पहले राजनीतिक दलों की तरफ से अपनी-अपनी जीत के दावे किए जा रहे हैं। आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि इस बार तेजस्वी की सभा में जो नजारा दिखा है, वो कभी नहीं दिखा है। ये सिर्फ नीतीश कुमार ही हार नहीं बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी की भी हार है।
इस प्रकार होगी मतगणना
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने बड़ी तैयारी की है। आयोग की तरफ से 243 विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए बिहार के 38 जिलों में 55 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। पूर्वी चंपारण, सीवान, बेगूसराय और गया में तीन-तीन नालंदा, बांका, पूर्णिया, भागलपुर, दरभंगा, गोपालगंज, सहरसा में दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। 55 मतगणना केंद्रों में 414 हॉल बनाए गए हैं।
ये भी पढ़ें...Bihar Election Result 2020: जिधर महिला और युवा वोटर, उसका बेड़ा पार
मतगणना केंद्रों पर सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। चुनाव आयोग ने डाक मतपत्रों के लिए अतिरिक्त सहायक निर्वाची अधिकारी की तैनाती की है।
दोस्तो देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।