जम्मू-कश्मीर विधानसभा में BJP विधायकों ने धारा 370 के प्रस्ताव की कॉपी फाड़ी, मचा बवाल

Jammu Kashmir Assembly: जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा सत्र के दौरान जबरदस्त बवाल मचा।;

Report :  Sonali kesarwani
Update:2024-11-06 10:50 IST

Jammu Kashmir Assembly (social media) 

Jammu Kashmir Assembly: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की कार्रवाई के दौरान जबरदस्त हंगामा मच गया। सदन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने सबसे पहले जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा वापस देने की मांग वाला प्रस्ताव सदन में पेश करने पर जोर दिया जिसका बीजेपी विधायकों ने खुलकर विरोध किया। जिसके बाद दोनों पक्षों में बहसबाजी शुरू हो गई। जिसके बाद बीजेपी विधायकों ने प्रस्ताव की प्रतियां सदन में फाड़ कर हवा में फेंक दी। वहीँ दूसरी तरफ एनसी, पीडीपी और कांग्रेस अवामी इत्तेहाद पार्टी पीपल्स कांफ्रेंस के विधायक इस बिल के समर्थन में हैं। 

धारा 370 ख़त्म करने को लेकर हुआ था

जम्मू-कश्मीर में सोमवार यानी 4 नवंबर के दिन भी भारी हंगामा देखने को मिला था। सोमवार को पीडीपी पार्टी के एक विधायक वहीद पारा ने धारा 370 को ख़त्म करने के लिए सदन में एक प्रस्ताव पेश किया था। उस प्रस्ताव में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा फिर से बहाल करने की मांग की गई थी। जिसके बाद सोमवार को भी उस मामले को लेकर भारी हंगामा देखने को मिला था।

यह प्रस्ताव सिर्फ कैमरे को दिखने के लिए है- उमर अब्दुल्ला

बीजेपी विधायकों ने इस जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा फिर से बहाल करने की मांग पर आपत्ति जताई थी। जिसके बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि इस प्रस्ताव की आज कोई अहमियत नहीं है। सिर्फ प्रचार पाने के लिए ये प्रस्ताव लाया गया है। इसकी जमीनी हकीकत यह है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने 5 अगस्त 2019 के फैसलों पर अपना मुहर नहीं लगाया है। यदि लगाया होता तो नतीजे अलग होते। ये जो प्रस्ताव लाया गया है उसे सिर्फ कैमरों पर दिखाने के मकसद से लाया गया है।

आपको बता दें कि अभी हाल ही में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हुआ जिसमें बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। वहीँ उमर अब्दुल्ला की पार्टी को बहुमत मिला है। जीत के बाद उमर अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री बनाया गया है। 

Tags:    

Similar News