BJP का जलवा: मणिपुर में 4 सीट पर जीत, पार्टी में खुशी की लहर

कांग्रेस के निर्वाचित विधायकों के इन सीटों साइतू (सु), सिंघाट (सु), लिलोंग, वांगजिंग तेंथा और वांगोई से अगस्त में इस्तीफे के बाद यहां चुनाव की जरूरत पड़ी है। वर्ष 2017 में ये विधायक निर्वाचित हुए थे।

Update: 2020-11-10 09:22 GMT
मणिपुर में 4 सीट पर भाजपा की जीत, पार्टी में खुशी की लहर (Photo by social media)

नई दिल्ली: मणिपुर में 5 सीटों पर उपचुनाव हुए थे जिसमें चार में भाजपा प्रत्याशी जीत गए हैं जबकि पांचवी सीट भाजपा समर्थित निर्दलीय ने जीती है। कांग्रेस के निर्वाचित विधायकों के इन सीटों साइतू (सु), सिंघाट (सु), लिलोंग, वांगजिंग तेंथा और वांगोई से अगस्त में इस्तीफे के बाद यहां चुनाव की जरूरत पड़ी है। वर्ष 2017 में ये विधायक निर्वाचित हुए थे।

ये भी पढ़ें:धरती पर आने वाली है बड़ी आफत! मचेगी भयंकर तबाही, हर तरह होंगी लाशें ही लाशें

मणिपुर की सीटों के नतीजे

लिलोंग :

भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी वाई। अन्तास खान ने एक एनी निर्दलीय मोहम्मद अब्दुल नासिर को हराया।

साइतू :

इस सीट पर हुए चुनाव में भाजपा के गाम्थांग होकिप ने कांग्रेस के लम्तिनथांग को हराया।

सिंघट :

इस सीट पर भाजपा के गिन्सुंहाऊ की जीत हुई है। यहाँ अकेले वही प्रत्याशी थे।

वांगजिंग तेंथा :

इस सीट पर भाजपा के पाओनाम ब्रोजन सिंह ने कांग्रेस के एम। हेमंत सिंह को हराया।

वांगोई :

वांगोई सीट पर भाजपा के ओइनाम लुखोई सिंह बे नेशनल पीपल्स पार्टी के के। लोकेन सिंह को पराजित किया है।

मणिपुर के उपचुनाव में 92 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था। सबसे ज्यादा वोटिंग वांगोई निर्वाचन क्षेत्र में हुआ था। यहाँ 93।26 फीसदी मतदान हुआ।

ये भी पढ़ें:IPL विजेता ये टीम: आज बनेगा एक नया रिकॉर्ड, जानिए क्या है वजह

नगालैंड की दोनों सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे

कोहिमा जिले की सदर्न अंगामी-1 और किफिरे जिले की पुंगरो किफिरे सीट पर शुरुआती रुझान के अनुसार निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। सदर्न अंगामी-1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार सेविएली पीटर जशुमो अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के मेदो योखा से आगे चल रहे हैं। वहीं किफिरे जिले की पुंगरो किफिरे सीट पर निर्दलीय ते यांगसीओह संगतम भाजपा के लिरिमांग संगतम से आगे चल रहे हैं।

रिपोर्ट- नीलमणि लाल

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News