जहाज में यात्रा के दौरान ब्रितानी नागरिक को पड़ा दिल का दौरा

एक अधिकारी ने 22 मार्च को बताया कि आरएमएस एमवी क्वीन मैरी 2 से अबू धाबी जा रहे ब्रिटेन के नागरिक स्टीफन वुडफोर्ड को जहाज में दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद बृहस्पतिवार देर शाम समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी), मुंबई को सतर्क किया गया।

Update: 2019-03-22 10:06 GMT

मुंबई: तटरक्षक बल ने, एक यात्री जहाज में सवार 67 वर्षीय ब्रितानी नागरिक को दिल का दौरा पड़ने के बाद चिकित्सकीय आपात स्थिति में जहाज से उतारा और अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी देखें:एफपीआई से कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक मजबूत

एक अधिकारी ने 22 मार्च को बताया कि आरएमएस एमवी क्वीन मैरी 2 से अबू धाबी जा रहे ब्रिटेन के नागरिक स्टीफन वुडफोर्ड को जहाज में दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद बृहस्पतिवार देर शाम समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी), मुंबई को सतर्क किया गया।

उन्होंने बताया कि तटरक्षक बल की नौका सी-158 को तीव्र गश्ती जहाज आईसीजीएस अमल के साथ बरमुडा के झंडे वाले जहाज की ओर भेजा गया।

ये भी देखें:जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, 1 आतंकवादी ढेर

अधिकारी ने बताया कि यात्री को जहाज से उतार लिया गया और गोवा में मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह जहाज कोच्चि से अबू धाबी जा रहा था।

(भाषा)

Tags:    

Similar News