भाजपा नेता की मौत: सड़क हादसे में गयी जान, पार्टी में मचा कोहराम

सूचना पर बीजेपी जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, राकेश केशरवानी, राम सागर चतुर्वेदी व शिव प्रसाद जायसवाल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे।  लेकिन, उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।;

Update:2020-10-22 08:39 IST
सड़क हादसे में इस

चित्रकूट बुधवार रात कर्वी कोतवाली अंतर्गत बेड़ी पुलिया के पास सामने से आ रही पिकअप से कार टकराने में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष की जयविजय सिंह की मौत हो गई। उनके बेटे को भी चोटें आई हैं। उन्हें गंभीर हालत में उन्हें प्रयागराज रेफर किया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

 

सफारी कार पिकअप हादसा

जयविजय सिंह बांदा में बीजेपी के प्रशिक्षण कार्य में शामिल होकर लौट रहे थे। इस हादसे में उनके बेटे को भी चोटें आई हैं।जानकारी के मुताबिक बांदा से लौटते वक्त रात करीब साढ़े आठ बजे कर्वी कोतवाली के बेड़ीपुलिया के पास उनकी सफारी कार सामने से आ रही पिकअप से टकरा गई। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए।

 

यह पढ़ें...नूडल्स डांस: सरेआम लड़की ने किया ऐसा, खुली रह गई आंखें, Video Viral

यह पढ़ें...मनचाहा जीवनसाथी चाहिए तो करें मां के इस स्वरूप की पूजा, जानें और भी बात…

सूचना पर बीजेपी जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, राकेश केशरवानी, राम सागर चतुर्वेदी व शिव प्रसाद जायसवाल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। लेकिन, उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

यह पढ़ें...बिहार में 10 लाख नौकरी के लिए चाहिए इतने हजार करोड़ रुपए, सुशील मोदी ने बताया

गाड़ी उनके पुत्र रामफल सिंह चला रहे थे। हादसे में वह भी घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक ने बताया कि चालक पिकअप लेकर फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी।

 

Tags:    

Similar News