CM उद्धव ने किया इतना कर्ज माफ, साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा....
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मंगोलिया को पैसे की मदद दे सकते हैं तो अपने किसानों को क्यों नहीं। शनिवार को ठाकरे ने महात्मा फुले शेतकरी कर्ज मुक्ती योजना के तहत कर्ज माफी की घोषणा की।
मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मंगोलिया को पैसे की मदद दे सकते हैं तो अपने किसानों को क्यों नहीं। शनिवार को ठाकरे ने महात्मा फुले शेतकरी कर्ज मुक्ती योजना के तहत कर्ज माफी की घोषणा की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि 30 सितंबर 2019 तक 2 लाख तक का कर्ज पूर्ण रूप से माफ कर दिया जाएगा। साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने शइव भोजन योजना शुरू करने का फैसला किया है। इसके तहत लोगों को 10 रुपये में थाली प्रदान की जाएगी। शुरुआत में सरकार इन केंद्रों को राज्यभर के 50 स्थानों पर शुरू करेगी। उद्धव ने यह घोषणा अपने शीतकालीन सत्र के समापन भाषण के दौरान की।
यह पढ़ें...प्रमोद तिवारी व आराधना का बड़ा बयान, CAA भाजपा सरकार के लिए हिमायलन ब्लंडर
इस दौरान मुख्यमंत्री ने फडणवीस पर भी निशाना साधा। अपने संबोधन में उद्धव ने कहा, 'महाराष्ट्र में सदन के विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस की बात से सहमत हूं कि राज्य को मदद के लिए केंद्र सरकार की ओर उंगली नहीं करना चाहिए। लेकिन मैं याद दिलाना चाहूंगा कि मुश्किल समय या आपदाओं में भी लोग केंद्र को टैक्स देते हैं।'
उद्धव ने कहा, 'प्रधानमंत्री अगर 4 हजार करोड़ के पैकेज के साथ मंगोलिया की मदद कर सकते हैं तो वे निश्चित रूप से उन किसानों की मदद कर सकते हैं, जो मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। वो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री नहीं हैं, बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं।
यह पढ़ें...MP में बड़े घोटाले का पर्दाफाश, PM की इस योजना पर अधिकारियों ने मारी सेंध
उन्होंने कहा कि भिलाई स्टील प्लांट की तर्ज पर पूर्वी विदर्भ में भी सरकार ने एक स्टील प्लांट शुरू करने का फैसला किया है। उद्धव ने कहा कि हम किसी सिंचाई परियोजना को नहीं रोक रहे हैं। गोसी खुर्द जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाएं 2022 तक पूरी होनी हैं। सीएम ने कहा, 'समृद्धि राजमार्ग के लिए ऋण लेने के बजाय हमने राज्य सरकार से ही पैसा लगाने का फैसला किया है। कर्ज लेने पर 2500 करोड़ का अतिरिक्त ब्याज देना होगा। ऐसे में राज्य के 2500 करोड़ बच जाएंगे।'