वैक्सीन लगवाएंगे ये दिग्गजः पीएम मोदी के बाद इनका भी आज टीकाकरण, जानें नाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना वायरस को मात देने के लिए वैक्सीन लगवाएंगे। मेदांता अस्पताल की डॉ. सुशीला दिल्ली के लिए रवाना हुई हैं, जो कि गृह मंत्री अमित शाह को वैक्सीन लगाएंगी।

Update: 2021-03-01 05:44 GMT
वैक्सीन लगवाएंगे ये दिग्गजः पीएम मोदी के बाद इनका भी आज टीकाकरण, जानें नाम

नई दिल्ली: कोरोना के खात्मे के लिए देशभर में टीकाकरण अभियान चल रहा है। 1 मार्च यानी आज से देशभर में टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत हो गयी है। इस चरण में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का टीकाकरण किया जाएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS Delhi) में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली।

ये भी पढ़ें: सिंधु नेत्र: चीन-पाक की हर चाल पर भारत की नजर, हिमालय से समुद्र तक रहेगी निगाह

पीएम मोदी के अलावा आज इन नेताओं को लगनी वैक्सीन है

साथ ही पीएम ने उन सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की, जो इसके योग्य हैं। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने ऐसे वक्‍त में वैक्‍सीन लगवाई है, जब देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। वहीं वैक्‍सीन को लेकर लोगों के मन में अब भी काफी हिचक है, खासकर कोवैक्‍सीन को लेकर। पीएम के वैक्सीन लगवाने के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने मोदी की तारीफ की। ऐसे में अब देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। आईये जानते हैं पीएम मोदी के अलावा आज देश के किन नेताओं को वैक्सीन लगनी है...

अमित शाह भी लगवाएंगे वैक्सीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना वायरस को मात देने के लिए वैक्सीन लगवाएंगे। मेदांता अस्पताल की डॉ. सुशीला दिल्ली के लिए रवाना हुई हैं, जो कि गृह मंत्री अमित शाह को वैक्सीन लगाएंगी।

नीतीश भी लगवाएंगे कोरोना वैक्सीन

पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे। सीएम नीतीश कुमार पटना के IGIMS अस्पताल में आज दोपहर करीब एक बजे वैक्सीन लगवाएंगे।

ये भी पढ़ें: खुले प्राइमरी स्कूलः छोटे बच्चे कर लें बैग पैक, जानें क्लास से पहले नियम

आज से शुरू हो गया वैक्सीनेशन का दूसरा फेज

बता दें कि आज देशभर में वैक्सीनेशन के दूसरे फेज का आगाज हो गया है। दूसरे चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 साल या उससे अधिक आयु के लोग कोरोना का टीका लगवा सकेंगे। सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी इसके इंतजाम किए गए हैं।

Tags:    

Similar News