COVID-19 Live: 24 घंटे में कोरोना के 22752 नए मरीज, 482 मौतें, देश में अब 7.42 लाख केस

भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लगातार मरीजों की संख्या और महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 7 लाख के पार हो चुकी है।

Update:2020-07-08 11:14 IST

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लगातार मरीजों की संख्या और महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 7 लाख के पार हो चुकी है। कोरोना से जुड़ी हर खबर के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

बीते 24 घंटों में 22 हजार से ज्यादा नए मामले

देश में कोरोना मरीजों की संख्या अब 7 लाख 42 हजार 417 हो गई है। 24 घंटे में कोरोना के 22752 नए मरीज मिले और 482 मरीजों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को ताजा अपडेट जारी किया जिसके मुताबिक, देश में अब कोरोना के 2 लाख 64 हजार 944 एक्टिव केस हैं। इस जानलेवा वायरस से अब तक 20 हजार 642 लोगों की मौत हुई है, तो वहीं, 4 लाख 56 हजार 830 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

Live Updates...

अगले 2 दिनों में रेमडेसिविर का जेनेरिक वर्जन लॉन्च करेगी सिप्ला, कीमत होगी 4000 हजार रुपये

भारत की प्रमुख दवा कंपनी सिप्ला लिमिटेड (Cipla) कोविड-19 के इलाज में कारगर साबित हो रही रेमडेसिविर (Remdesivir) के जेनेरिक वर्जन सिप्रेमी (Cipremi) पेश करने जा रही है। अगले एक-दो दिनों में इसे लॉन्च किया जा सकता है, जिसके बाद मार्केट में इसकी सप्लाई शुरू हो जाएगी। सिप्रेमी को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए ने कोरोना वायरस के मरीजों को आपातकालीन स्थिति में देने की स्वीकृति दी है।

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के आज 3,756 नए मामले, 64 लोगों की मौत

केरल में कोरोना वायरस के आज 301 नए मामले आए सामने

दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर कल मंत्री समूह की होगी बैठक

BSF में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 43 नए मामले, मरीजों की संख्या हुई 1,497

बिहार: पटना में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक लॉकडाउन लागू करने का फैसला

24 घंटे में कोरोना के 22752 नए मरीज, 482 मौतें, देश में अब 7.42 लाख केस

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़कर हो गए हैं। 24 घंटे में कोविड-19 के 22 हजार 752 नए केस मिले हैं। मंगलवार को 482 मरीजों की जान भी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में अब कोरोना के 2 लाख 64 हजार 944 एक्टिव केस हैं। इस महामारी से अब तक 20 हजार 642 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 4 लाख 56 हजार 830 लोग रिकवर होकर घर लौट चुके हैं।

कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं। राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 5134 नए केस सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, यहां अब तक 9 हजार 250 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें 5002 लोग मुंबई से हैं। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में मंगलवार को एक मामला सामने आया। यहां अब तक 2335 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, मंगलवार को कोरोना के 2 लाख 62 हजार 679 सैंपल लिए गए हैं। अब तक देश में 1 करोड़, 4 लाख 73 हजार 771 लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है।

यह भी पढ़ें...कानपुर गोलीकांड: शहीद राहुल की बहन ने की ये मांग, दारोगा को बताया देशद्रोही

सुप्रीम कोर्ट ने आश्रय गृह मामले में मांगा जवाब

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 933 संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में अब हर दिन करीब 30 हजार सैंपल की जांच हो रही है। यूपी का रिकवरी रेट भी करीब 69% है। सुप्रीम कोर्ट ने कानपुर आश्रय गृह में 57 नाबालिग लड़कियों के संक्रमित होने की खबरों पर राज्य सरकार से जबाव तलब किया है।

'हवा से फैलने के पुख्ता सबूत मौजूद'

WHO ने आख़िरकार मंगलवार को यह मान लिया कि कोरोना वायरस संक्रमण के 'हवा से फैलने' के पुख्ता सबूत मौजूद हैं। WHO ने कहा है कि इसकी पूरी आशंका है कि संक्रमण हवा के जरिए फ़ैल रहा है, हालांकि इस पर अभी और डेटा इकठ्ठा होना बाकी है।

यह भी पढ़ें...कोरोना पर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, WHO ने दुनिया को किया आगाह

गुजरात हाईकोर्ट 10 जुलाई तक बंद

अहमदाबाद में गुजरात हाईकोर्ट को बुधवार से 10 जुलाई तक पूरे परिसर की सफाई के लिए बंद कर दिया गया है। गुजरात हाईकोर्ट की रजिस्ट्री के छह स्टाफ सदस्यों और सतर्कता विभाग के एक कांस्टेबल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें...चीन पर टूटा अमेरिका: दिखाया अपना आक्रामक रूप, ये है सबसे बड़ा खतरा

कोरोना मौतों के पीछे के कारणों का होगा विश्लेषण

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नेस्वास्थ्य सचिव को बीते दो हफ्तों में राजधानी में सभी कोरोना मौतों के पीछे के कारणों का एक विस्तृत विश्लेषण साझा करने का निर्देश दिया है। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों को और कम करना है।

मध्य प्रदेश में मिले 343 नए मरीज

मध्य प्रदेश में मंगलवार को 343 नए मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एमपी में 11768 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इसके साथ रिकवरी रेट 75% तक हो गया है। कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 1262 हो गई है। वहीं, प्रदेश में अब तक 4 लाख 27 हजार 143 सैंपल्स की जांच हुई है।

यह भी पढ़ें...भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाक को किया बेनकाब, काली करतूतों का कच्चा चिट्ठा खोला

महाराष्ट्र में 5 हजार से ज्यादा नए केस

राज्य में संक्रमण के 5134 नए केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया राज्य में अब तक 9 हजार 250 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 5002 लोग मुंबई से हैं। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में मंगलवार को एक मामला सामने आया। यहां अब तक 2335 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

तो वहीं महाराष्ट्र में बुधवार से लॉज और होटल खुलेंगे। सरकार ने 33% स्टाफ के साथ खोलने की इजाजत दी है। इनमें ठहरने वालों के लिए गाइडलाइंस तय की गई हैं। लेकिन अभी रेस्टारेंट पर पाबंदी जारी रहेगी।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News