24 घंटे में आए कोरोना के डराने वाले आंकड़े, टूट गए सभी रिकाॅर्ड, 740 लोगों की मौत

देश में अब कोरोना वायरस ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। पिछले 24 घंटों में आए नए मामलों ने सारे रिकाॅर्ड तोड़ दिए हैं। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 13 लाख के करीब पहुंच गई है।

Update:2020-07-24 10:47 IST
24 घंटे में आए कोरोना के डराने वाले आंकड़े, टूट गए सभी रिकाॅर्ड, 740 लोगों की मौत

नई दिल्ली: देश में अब कोरोना वायरस ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। पिछले 24 घंटों में आए नए मामलों ने सारे रिकाॅर्ड तोड़ दिए हैं। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 13 लाख के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, ​बीते 24 घंटों में कोरोना के 49,310 नए केस सामने आए हैं, जब​कि 740 मरीजों की मौत हो गई है।

एक दिन में आए कोरोना के इतने नए मामलों के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12 लाख 87 हजार 945 पर पहुंच गई है जबकि कोरोना से अब तक 30,601 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 4,40,135 एक्टिव केस हैं। कोरोना महामारी से अब तक 30,601 मरीजों की मौत हो गई है और 8,17,208 लोग ठीक हो गए हैं। इन सबके बीच अच्छी खबर ये हैं कि कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। देश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 63.45% हो गई है। कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही महाराष्ट्र में मचाई है।

यह भी पढ़ें...चीन से भारत अलर्ट: तिब्बत सीमा पर चल रहा नई चाल, हाई-अलर्ट पर सेना

भारत में कोरोना की बात करें महाराष्ट्र और तमिलनाडु में स्थिति बेकाबू होती जा रही है। महाराष्ट्र में इस समय 3.47 लाख और तमिलनाडु में 1.92 लाख केस हैं। जबकि दिल्ली 1.27 लाख केस के साथ तीसरे नंबर पर है। हालांकि दिल्ली में केस घटने लगे हैं, जबकि महाराष्ट्र और तमिलनाडु में अभी वैसे ही हाल हैं।

महाराष्ट्र में आए रिकॉर्ड मामले

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9895 नए केस सामने आए हैं जबिक 298 लोगों की मौत हो गई है। एक दिन में करीब 10 हजार मामले आने के बाद महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख 47 हजार 502 हो गया है। राज्य में अब तक 12,854 लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें...प्रदेश की जेलों में लगेंगे आधुनिक उपकरण, CM योगी ने दिया आदेश

गुजरात में 52 हजार के पार मरीज

गुजरात में गुरुवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 1,078 केस सामने आए हैं। इसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 52,000 को पार कर गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 52,563 हो गई है। जबकि कोरोना से 2,257 लोगों की मौत हो गई है।

UP में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज

कोरोना संक्रमण के मामलें यूपी में लगातार तेजी से बढ़ रहे है। तमाम सरकारी प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमण के प्रसार पर लगाम नहीं लग पा रही है। इसके साथ ही यूपी की राजधानी लखनऊ में भी लगातार सर्वाधिक कोरोना मरीज मिल रहे हैं। 23 जुलाई को जारी 24 घंटे की रिपोर्ट में सर्वाधिक 307 नए कोरोना संक्रमित मरीज लखनऊ में ही पाए गए हैं। पूरे प्रदेश की अगर बात करें तो इन 24 घंटों में 2529 नए संक्रमित मरीजों का पता लगा है। इस दौरान 36 लोगों कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई है। इस अवधि में 2303 ठीक हो चुके मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जबकि वर्तमान में 21,003 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें...तबाही से मचा हाहाकार: लाखों जिंदगियों पर टूट पड़ी आफत, नहीं मिल रही कोई मदद

पंजाब में कोरोना मरीजों की संख्या 11,301

पंजाब में भी कोरोना वायरस के नये मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को राज्य में 414 नए मामले आए और 252 लोग डिस्चार्ज हो गए, जबकि 6 लोगों की मौत हुई। राज्य में अब तक कुल 11,301 मामले सामने आए हैं और 269 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News