भारत में हाईस्पीड इंटरनेटः देश में जल्द आ रही ये कंपनी, अंतरिक्ष तक परचम

भारत में जल्द ही एक नया इंटरनेट प्रोवाइडर सर्विस देने वाला है। ये कोई और नहीं बल्कि टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क हैं जो सुपर फास्ट इंटरनेट सेवा स्टारलिंक भारत में उपलब्ध करने वाले हैं।

Update:2021-03-02 10:51 IST
हाई-स्पीड स्टारलिंक इंटरनेट, जल्द शुरू होगी भारत में, हो रही प्री-बुकिंग

नई दिल्ली: भारत में जल्द ही एक नया इंटरनेट प्रोवाइडर सर्विस देने वाला है। ये कोई और नहीं बल्कि टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क हैं जो सुपर फास्ट इंटरनेट सेवा स्टारलिंक भारत में उपलब्ध करने वाले हैं। साल 2022 से भारत में एक और इंटरनेट प्रोवाइडर सर्विस देगा।

प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है

बता दें, कि एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स द्वारा छोड़े गए स्टारलिंक्स सैटेलाइट्स के जरिए भारत के कुछ चुनिंदा शहरों को हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस दी जाएगी। जिसके इंटरनेट कनेक्शन के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। पूरा पिया रिफंड करने की गारंटी के साथ। अगर आप भी इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते है तो आप अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड से तुरंत प्री-बुकिंग कर सकते हैं।

इतनी होगी इसकी कीमत

जानकारी के लिए बता दें, कि स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट की प्री-बुकिंग के लिए अभी आपको 99 डॉलर्स यानी करीब 7300 रुपए का पेमेंट करना होगा। स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट की स्पीड 50 से 150 Mbps होगी। लेकिन एलन मस्क ने या दावा किया है की 2021 अंत तक इसकी स्पीड बढ़कर 300 Mbps हो जाएगी।

सिर्फ मेट्रो सिटी में

स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट की सुविधा फिलहाल चुनिंदा शहरों में दी जाएगी जो की सिर्फ मेट्रो सिटी के लिए है। जिसमें- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु। धीरे-धीरे इस सूची में और भी शहर जोड़े जा सकते है। लेकिन उससे पहले प्री-बुकिंग की संख्या आदि की जांच की जाएगी।

यह पढ़ें...Good News: पेट्रोल-डीजल जल्द होगा सस्ता, सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला

इंटरनेट सुविधा लेनी चाहिए या नहीं

कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा होगा की स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सुविधा लेनी चाहिए या नहीं। तो इसका जवाव है कि आपके शहर में भरोसेमंद वायर्ड या वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस है या नहीं। अगर आपका जवाब है नहीं..तो स्टारलिंक इंटरनेट में आपको दिक्कत आ सकती है।

ये भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीनेशन 4 लाख लोगों का, स्वास्थ्य मंत्री आज लगवाएंगे टीका

Tags:    

Similar News