जब्त करोड़ों की संपत्ति: दाऊद पर ताबड़तोड़ हुआ प्रहार जारी, नहीं बचेगा कोई भी

प्रवर्तन निदेशालय ने दाऊद सहयोगी इकबाल मिर्ची से जुड़ी ये संपत्तियां धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (PMLA) की धारा 5 के तहत संलग्न की हैं। ऐसे में इकबाल मिर्ची के परिवार वालों की इस प्रॉपर्टी की कीमत 22.42 करोड़ रुपये बताई गई है।

Update: 2020-10-20 12:04 GMT

मुंबई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम(Dawood Ibrahim) पर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शिंकजा कसने के बाद अब उनके पार्टनर पर नजर डाली हुई है। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी इकबाल मिर्ची (Iqbal Mirchi) के परिवार की सभी संपत्तियों को मंगलवार को संलग्न किया। साथ ही ईडी (ED) ने मिर्ची के परिजनों से जुड़े 7 अचल खातों में 7 अचल संपत्तियों और शेष राशि को जब्त यानी सीज किया है।

ये भी पढ़ें...बारिश लाएगी तबाही: तुरंत जारी हुई चेतावनी, राजधानी में मचा हाहाकार

प्रॉपर्टी की कीमत 22.42 करोड़ रुपये

प्रवर्तन निदेशालय ने दाऊद सहयोगी इकबाल मिर्ची से जुड़ी ये संपत्तियां धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (PMLA) की धारा 5 के तहत संलग्न की हैं। ऐसे में इकबाल मिर्ची के परिवार वालों की इस प्रॉपर्टी की कीमत 22.42 करोड़ रुपये बताई गई है।

वहीं पुलिस ने इकबाल मिर्ची के परिवार से संबंधित जिन संपत्तियों को एकत्र किया है। जिसमें मुंबई का एक होटल, दो बंगले और पंचगनी में 3.5 एकड़ की जमीन शामिल है।

ये भी पढ़ें...भीषण आग से यूपी दहला: फैक्ट्री में फंसे मजदूर हुए शिकार, पहुंची कई दमकल गाड़ियां

15 संपत्तियां जब्त

बता दें, प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने बीते माह भी इकबाल मिर्ची पर शिकंजा कसने के लिए उसकी और उसके परिवार से जुड़ी संपत्तियों को संलग्न किया था। सितंबर माह में ईडी ने मिर्ची की संयुक्त अरब अमीरात (UAE), दुबई (Dubai) की संपत्तियों सहित उनके परिवार के सदस्यों की लगभग 15 संपत्तियां जब्त की थीं।

इसके अलावा मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून (Money laundering prevention law) के तहत आने वाली इन सभी संपत्तियों की कीमत 200 करोड़ रुपये बताई गई थी। वहीं वित्तीय जांच एजेंसी ने पहले ही लंदन (London), दुबई (Dubai) और मुंबई (Mumbai) में 1,000 करोड़ रुपये की इकबाल मिर्ची की 30 संपत्तियों की पहचान कर ली थी।

ये भी पढ़ें...चीन की बर्बादी शुरू: अब युद्ध के लिए तैयार है ये देश, लड़ाकू विमान हमले के लिए तैनात

अंडरवर्ल्ड डॉन का सबसे ज्यादा करीबी

दाऊद सहयोगी मेमन इकबाल उर्फ इकबाल मिर्ची जोकि अंडरवर्ल्ड डॉन का सबसे ज्यादा करीबी माना जाता था। इकबाल मिर्ची पर हत्या, हत्या का प्रयास, वसूली से लेकर ड्रग तस्करी जैसे तमाम मामलें दर्ज हैं।

लेकिन सन् 1993 मुंबई सीरियल धमाकों के आरोपियों की सूची में इकबाल मिर्ची का नाम नहीं था। जिससे की मुंबई धमाकों के बाद वह दुबई चला गया और वहीं अपना ठिकाना बना लिया। फिर इंटरपोल ने साल 1994 में मिर्ची के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था और साल 2013 में उसकी मौत हो गई थी। फिलहाल अब उसके परिवार की संपत्तियां भी जब्त हो गई।

ये भी पढ़ें...बहुत बीमार मुख्तार अंसारी: चलना भी मुश्किल, डॉक्टरों ने बताई है ऐसी हालत

Tags:    

Similar News