16 से 31 जुलाई तक लगेगा लॉकडाउन! सरकार जल्द करेगी एलान

बिहार में कोरोना ने भयानक रूप धारण कर लिया है। इस बीच खबर है कि बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन का एलान किया जा सकता है।;

Update:2020-07-14 15:43 IST

पटना: देशभर में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने नौ लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं बिहार में भी कोरोना ने भयानक रूप धारण कर लिया है। इस बीच खबर है कि बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन का एलान किया जा सकता है। बिहार सरकार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और मौत के आंकड़ों में भारी बढ़ोतरी के बाद यह बड़ा एलान कर सकती है।

यह भी पढ़ें: खतरे में रेखा! बंगले के पास मिले 4 कोरोना पॉजिटिव, एक्ट्रेस का नहीं किया टेस्ट

16 से 31 जुलाई तक लागू होगा संपूर्ण लॉकडाउन

सूत्रों का कहना है कि पूरे बिहार में 16 से 31 जुलाई तक के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा। इस दौरान शॉपिंग मॉल से लेकर सिनेमा हॉल और मंदिर, धार्मिक स्थल के अलावा सार्वजनिक परिवहन भी बंद रहेंगे। फिलहाल इसे लेकर मुख्य सचिव सभी जिम्मेदार अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं।

बिहार में लग सकता है पूर्ण लॉकडाउन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि प्रदेश की सरकार लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रही है। इस पर मंगलवार को फैसला हो सकता है। सरकार ने मंगलवार को एक हाईलेवल मीटिंग तक बुलाई है। राजधानी पटना समेत बिहार के 10 से ज्यादा जिलों में लॉकडाउन लागू किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: विकास दुबे एनकाउंटर: NHRC ने DGP से तलब की कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट

3 दिन में मिले 3 हजार से ज्यादा संक्रमित

बता दें कि बिहार के दस से ज्यादा जिलों में फिर से लगे लॉकडाउन के बाद भी तीन दिनों में तीन हजार से ज्यादा कोरोना मरीज पाए गए हैं। बिहार में 13 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हजार 421 हो गई। वहीं केवल तीन दिनों के अंदर तीन हजार 91 नए कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। वहीं दस जुलाई तक बिहार में 14 हजार 330 कोरोना पॉजिटिव थे।

यह भी पढ़ें: PM ओली ने किया भगवान राम का अपमान, एंबेसी के बाहर नेपालियों का प्रदर्शन

गौरतलब है कि बिहार में अब तक 18 हजार के करीब कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 160 लोगों की इस बीमारी की चपेट में आने के चलते जान जा चुकी है। हालांकि इस बीच राहत की बात ये है कि अब तक 12 हजार 317 लोग रिकवर होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब राज्य में पांच हजार 482 एक्टिव केस बचे हैं। हालांकि बीते कुछ दिनों में मामलों में तेजी आई है।

यह भी पढ़ें: मणि मंजरी की मौत का मामलाः नायब तहसीलदार व चालक पर कसा शिकंजा

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News