MP: एक दुल्हन से शादी करने पहुंचे चार दूल्हे, फिर जो हुआ सोच भी नहीं सकते आप
दिए गए मोबाइल नम्बरों पर कॉल किए तो फोन बंद मिला। जब दूल्हे को गड़बड़ी लगी तो वो अपने रिश्तेदार को लेकर कोलार थाने पहुंचे तो पता चला कि यहां पहले से ही तीन दूल्हे और हैं
भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल से एक अजीब सी खबर आ रही है। जहां एक दूल्हा शादी के लिए आया, लेकिन दुल्हन नहीं मिली, तो थाने पहुंच गया। थाने जाकर पता चला, कि पहले से ही तीन दूल्हे उसी दुल्हन से शादी के इंतजार में बैठे हुए हैं। जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की। आपको बता दें, हरदा का रहने वाला एक आदमी की गुरुवार को शादी करने के लिए भोपाल के कोलार इलाके में एक जन कल्याण समिति के दफ्तर में पहुंचा था। जहां ताला देख दूल्हे और उसके साथ आए रिश्तेदारों ने पड़ोस में रहने वाले लोगों से पूछताछ की, तो उन्हें बताया गया कि यहां बताए जा रहे नाम का कोई रहता ही नहीं।
ये भी पढ़ें:कोरोना संकट के बीच होली की धूम, राष्ट्रपति-पीएम समेत इन दिग्गजों ने दीं शुभकामनाएं
उन्हें दिए गए मोबाइल नम्बरों पर कॉल किए तो फोन बंद मिला
दिए गए मोबाइल नम्बरों पर कॉल किए तो फोन बंद मिला। जब दूल्हे को गड़बड़ी लगी तो वो अपने रिश्तेदार को लेकर कोलार थाने पहुंचे तो पता चला कि यहां पहले से ही तीन दूल्हे और हैं जो उसी लड़की से शादी करने पहुंचे थे। तो पता चला कि इन चारों से शादी के नाम पर ठगी हो चुकी है।
3 लोग ये पूरा गिरोह चला रहे हैं
सीएसपी भूपेंद्र सिंह ने इस मामले में बताया कि 'हरदा निवासी दूल्हे की शिकायत पर कोलार थाने में धारा 420 के अंदर तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की गई तो पता चला कि 3 लोग ये पूरा गिरोह चला रहे हैं। फोन नंबरों के आधार पर उनके पते निकाले गए और तीनों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। इसमें एक महिला और दो पुरुष हैं। ठगी का इनका तरीका बेहद शातिराना रहता था। यह लोग उन जिलों में जाकर प्रचार करते थे, जहां पुरुषों की शादियों में अक्सर परेशानी आती हैं या बेहद मुश्किल से उन्हें दुल्हन मिलती हैं।'
उन जिलों में प्रचार के दौरान यह लोग अपना मोबाइल नंबर देते थे
आगे सीएसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि, 'उन जिलों में प्रचार के दौरान यह लोग अपना मोबाइल नंबर देते थे, जिस पर दुल्हन ना मिलने और शादी में देरी से परेशान लोग फोन करते थे। इसके बाद जब लोग गिरोह के लोगों से संपर्क करते थे, तो उन्हें भोपाल बुलाया जाता था। भोपाल पहुंचने पर गिरोह का एक शख्स लेबर चौक से 200 से 500 रुपये देकर एक लड़की को लाते थे और उसे बतौर दुल्हन लड़के वालों से मिलवाया जाता था।'
ये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर के सरकारी दफ्तरों में फहराया जाएगा तिरंगा, जारी हुआ आदेश
जब लड़के वालों को लड़की पसंद आ जाती थी, तो उनसे 20 हजार रुपए ले लिए जाते थे
उन्होंने आगे बताया कि 'जब लड़के वालों को लड़की पसंद आ जाती थी, तो उनसे 20 हजार रुपए ले लिए जाते थे।' उन्होंने बताया कि 'थाने में शिकायत लेकर आए पीड़ित दूल्हों से भी गिरोह के लोगों ने 20-20 हजार रुपये वसूले थे। फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों का पुराना रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।'
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।