रक्षाबंधन से पहले सोने-चांदी की कीमत में भारी गिरावट, जानिए कितना हुआ सस्ता

रक्षाबंधन से पहले सोना खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना कॉर्ड स्तर से फिसल गया है। बुधावर को सोने की कीमत में 425 रुपये की गिरावट के साथ 37,945 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।;

Update:2019-08-14 21:03 IST

नई दिल्ली: रक्षाबंधन से पहले सोना खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना कॉर्ड स्तर से फिसल गया है। बुधावर को सोने की कीमत में 425 रुपये की गिरावट के साथ 37,945 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

यह भी पढ़ें...इस मंदिर में प्रार्थना करने से टल जाती है मौत, पूरी होती है सभी मनोकामना

विदेशों में सोने की कीमतों में तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग की वजह से गिरावट आई है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग कम होने से चांदी की कीमत 690 रुपये की गिरावट के साथ 44,310 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट से बहुमूल्य धातुओं की कीमतें गिरीं। लेकिन विदेशों में सकारात्मक रुख होने के कारण गिरावट पर कुछ अंकुश लगा। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव तेजी के साथ 1,509.09 डॉलर प्रति औंस रहा। इसी तरह चांदी का भाव 17.22 डॉलर प्रति औंस रहा।

यह भी पढ़ें...कांपे पाक पीएम इमरान, पीओके पर मोदी सरकार लेगी ये बड़ा फैसला

देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 425-425 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 37,945 रुपये और 37,775 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपये गिरकर 28,700 रुपये पर बंद हुई।

यह भी पढ़ें...कश्मीर का खौफ: नेता जी भाग रहे थे छोड़कर देश, धरे गए एयरपोर्ट पर

चांदी भी हुई सस्ती

चांदी हाजिर की कीमत 690 रुपये की गिरावट के साथ 44,310 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। चांदी साप्ताहिक डिलिवरी का भाव 1,050 रुपये की हानि के साथ 43,230 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। चांदी के सिक्कों के भाव 1,000 रुपये की गिरावट के साथ लिवाल 88,000 रुपये और बिकवाल 89,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ।

Tags:    

Similar News