बड़ी राहत! आ गए पेट्रोल-डीज़ल के नए दाम, यहाँ चेक करें

देश की राजधानी से अब एक नई खबर आ रही है कि पेट्रोल-डीज़ल के दामों में जारी तेजी अब थम गई है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आई कच्चे तेल की कीमतों में कमी और रुपये में मज़बूती के बाद देश के ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीज़ल के रेट्स में कोई बदलाव नहीं किया है।;

Update:2019-07-19 12:33 IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी से अब एक नई खबर आ रही है कि पेट्रोल-डीज़ल के दामों में जारी तेजी अब थम गई है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आई कच्चे तेल की कीमतों में कमी और रुपये में मज़बूती के बाद देश के ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीज़ल के रेट्स में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 73.35 रुपये है। वहीं, डीज़ल की कीमतें 66.24 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमतें स्थिर रही है।

दिल्ली में पेट्रोल 73.35 रुपए व डीजल 66.24 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बढ़ी हुई कीमतों के बाद आज पेट्रोल 78.96 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है वहीं डीजल 69.43 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में आज पेट्रोल 75.77 रुपए व डीजल 68.31 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। उस जगह चेन्नई में आज पेट्रोल 76.18 रुपए व डीजल 69.96 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

ये भी देखें:शिव को प्रिय है कांवड़, जानिए सावन में होने वाले कांवड़ यात्रा के पीछे का धार्मिक कारण

ऐसे चेक करें अपने शहर में नए रेट्स

1-एसएमएस के माध्‍यम से उपभोक्ता किसी विशेष पंजीकृत नंबर पर एसएमएस भेजकर कीमतों के अपडेट की जांच कर सकते हैं और उन्हें वर्तमान मूल्य के बारे में मैसेज के माध्‍यम से अधिसूचित किया जाएगा। हालांकि एसएमएस भेजने से पहले आपको किसी भी पेट्रोल पंप से डीलर कोड लेना हो जोकि मैसेज भेजने से पहले जरुरी है।

इंडियन ऑयल ग्राहक RSP<डीलर कोड> 92249 9 2249 को भेज सकते हैं। बीपीसीएल ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> 9223112222 पर भेजना होगा। एचपीसीएल ग्राहकों को HPPRICE<डीलर कोड> 9222201122 पर भेजना होगा।

2-ऐप की मदद से पता करें कीमत यदि आप मैसेज का इंतजार नहीं कर सकते हैं तो कीमतें पता करने के लिए एक और तरीका अपना सकते हैं।

ये भी पढ़ें:छेड़खानी कर रहे युवक के साथ पिता को भी मिली दर्दनाक सजा, देखकर कांप उठेगी रूह

तेल कंपनियों के अपने खुद के मोबाइल एप हैं जिसे ग्राहक प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं जहां पर उन्‍हें पेट्रोल और डील की कीमतों के साथ किस जगह क्‍या दाम है, बिल और भुगतान कितना करना है सब पता चल जाएगा।

इंडियन ऑयल में Fuel@IOC नामक एक एप है और यह Google Play और Apple's App Store दोनों पर उपलब्ध है. बीपीसीएल ग्राहक SmartDrive एप डाउनलोड कर सकते हैं जो Google और Apple दोनों स्टोर पर उपलब्ध है। एचपीसीएल के एप को My HPCL कहा जाता है और यह दोनों स्टोर्स पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:विधानसभा मे सोनभद्र और आजम खान को लेकर सपा सदस्यों का जोरदार हंगामा

भारत पेट्रोलियम अपनी खुद की एक हेल्‍पलाइन लोगों को प्रदान करता है। यह हेल्‍पलाइन नंबर 1800-22-4344 है।. जहां पर कॉल करके तेल से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्‍न पूछ सकते हैं।

3-तेल कंपनियों के वेबसाइट पर जाकर खुद के एप की तरह प्रत्‍येक तेल कंपनी की अपनी वेबसाइट होती है जिसमें एप की तरह ही लगभग सारी जानकारी होती है।

जिन लोगों के पास स्मार्टफ़ोन तक आसान पहुंच नहीं है, लेकिन इंटरनेट तक पहुंच सकते हैं, वे तीन कंपनियों की अलग-अलग वेबसाइटों पर जा सकते हैं और उनके एप्स पर उपलब्ध समान सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

इंडियनऑयल की वेबसाइट www.iocl.com है। बीपीसीएल की वेबसाइट www.bharatpetroleum.com कहलाती है। एचपीसीएल ग्राहक www.hindustanpetroleum.com पर जा सकते हैं।

Tags:    

Similar News