Gujarat Train Accident: रेलवे कर्मचारियों ने की थी पटरी से छेड़छाड़, अवार्ड पाने के लिए निकाली थी फिश प्लेट
Gujarat Train Accident: गुजरात के सूरत में रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है।
Gujarat Train Accident: गुजरात के सूरत में रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ मामले को लेकर एक बड़ा खुलसा पुलिस की तरफ से किया गया है। पुलिस की तरफ से जो जांच की जा रही थी उसमें यह बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने इस घटना की सूचना दी थी उसी ने रेलवे की पटरी के साथ छेड़छाड़ भी की थी। पुलिस के अनुसार, आरोपियों का कहना है कि वे अपनी रात की ड्यूटी जारी रखना चाहते थे ताकि दिन में अपने परिवार के साथ समय बिता सकें, इसलिए उन्होंने ऐसा किया।
रेलवे कर्मचारियों ने हटाई फिशप्लेट
गुजरात के सूरत में संभावित हादसे को टालने का श्रेय लेने वाले अधिकारियों को ‘तोड़फोड़ के प्रयास’ के बारे में सचेत करने के आरोप में रेलवे के तीन कर्मचारियों को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इन तीन कर्मचारियों सुभाष, मनीष और शुभम को रेलवे के रखरखाव विभाग में ट्रैकमैन के पद पर तैनात किया गया है। निरिक्षण के दौरान इन तीनो कर्मचारियों ने शनिवार सुबह 5.30 बजे रेलवे प्रशासन को बताया कि कुछ लोगों ने ट्रेन पलटाने के लिए पटरी से इलास्टिक क्लिप और दो फिशप्लेट हटा दिया है। जिसके बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया और पूरे मामले की जांच शुरू की गई।
अवार्ड पाने के लिए किया था काम
ट्रैक के साथ छेड़छाड़ मामले को लेकर पुलिस ने थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ बीएनएस के तहत आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया था। साथ ही पुलिस ने उन कर्मचारियों से भी घंटो पूछताछ की जिन्होंने घटना की सूचना प्रशासन को दी थी। लंबी पूछताछ के बाद पुलिस ने इस बात का खुलासा किया कि उन्ही कर्मचारियों ने फिशप्लेट हटाई थी। खुलासे के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों ने बताया कि उन्होंने सुनियोजित तरीके से साजिश रची ताकि हादसा टालने के नाम प्रसिद्धि और पुरस्कार मिल सके। साथ ही रात की ड्यूटी बदले, जिससे वे परिवार के साथ रह सके।