Gujarat News: जूनागढ़ में भीषण सड़क हादसा, 5 स्टूडेंट्स सहित 7 की मौत

Gujarat News: सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने सात लोगों को मृत घोषित कर दिया।;

Report :  Network
Update:2024-12-09 10:51 IST

Road accident in Junagadh Gujarat: Photo- Social Media

Gujarat News: गुजरात के जूनागढ़ से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। जूनागढ़ के वेरावल हाईवे पर भंडुरी गांव के पास सोमवार सुबह करीब आठ बजे दो कारों के बीच जोरदार भिडंत हो गई जिसमें 5 स्टूडेंट्स सहित 7 लोगों की मौत गई। पांचों स्टूडेंट्स परीक्षा देने जा रहे थे।

यह एक्सिडेंट भंडुरी के नजदीक कृष्णा होटल के पास हुआ। एक कार में 5 कॉलेज स्टूडेंट्स सवार थे जो एग्जाम देने जा रहे थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरी कार में सवार 2 लोगों की भी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, हादसे की जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस ने बताया कि तेज स्पीड एक कार डिवाइडर फांद कर दूसरी ओर से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है

हादसा होते चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने सात लोगों को मृत घोषित कर दिया। हादसा इतना भयानक था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी तो घर में कोहराम मच गया, सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।

Tags:    

Similar News