नहीं बचेगा पाकिस्तान: वायुसेना का बड़ा कदम, पाक सीमा पर तेजस की तैनाती
वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा से लगे वायु सैनिक अड्डों पर स्वदेशी हल्के लड़ाकू जेट LCA तेजस की तैनाती की है। अब पड़ोसी देश को भारत के खिलाफ कोई भी कदम उठाने से पहले सौ बार सोचना होगा।
नई दिल्ली: चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा से लगे वायु सैनिक अड्डों पर स्वदेशी हल्के लड़ाकू जेट LCA तेजस की तैनाती की है। अब पड़ोसी देश को भारत के खिलाफ कोई भी कदम उठाने से पहले सौ बार सोचना होगा। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान सीमा के पास हाल ही में हुई तैनाती के दौरान तेजस ने कई बार उड़ानें भरीं।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड का अधूरा प्यार: वो सितारें जिन्होंने सगाई तो की, लेकिन नहीं हुई शादी
इससे पहले भी पाक सीमा पर हो चुकी है तैनाती
बता दें कि भारत ने इससे पहले भी चीन के साथ चल रहे विवाद के बीच देश में बने फाइटर जेट LCA तेजस को पाकिस्तान की सीमा के आसपास तैनात किया था। भारत द्वारा ये तैनाती इसलिए की गई थी, ताकि देश का दोतरफा हमले से बचाव किया जा सके। पश्चिमी सीमा की सुरक्षा को लेकर तेजस की मौजूदगी से पाकिस्तान की हालत खस्ता हो गई थी।
यह भी पढ़ें: रेलवे का बड़ा फैसला: नई व्यवस्था हुई लागू, होगा कार्यों के प्रणाली में सुधार
देश में बना पहला स्वदेशी फाइटर जेट है LCA तेजस
बता दें कि LCA तेजस देश में बना पहला स्वदेशी फाइटर जेट है। इस लड़ाकू विमान (Fighter jet) में अमेरिकी इंजन लगा हुआ है। बीते कुछ सालों से अलग-अलग वायु सेना अड्डों पर तेजस की उड़ानें होती रही हैं। वायु सेना के बेड़े में पहले दो स्क्वाड्रन शामिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 83 मार्क 1A LCA जल्द ही शामिल किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: गिरफ्तार प्रशांत कन्नौजिया: राम मंदिर पर कही ये गंदी बात, उठा ले गई पुलिस
तेजस को लेकर हुई थी सबसे बड़ी रक्षा डील
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और वायुसेना (Indian Air Force- IAF) की ओर से भी इस फाइटर जेट की तैनाती का समर्थन मिला था। इस स्वदेश लड़ाकू विमान को लेकर अब तक की सबसे बड़ी रक्षा डील हुई थी। जो कि 40 हजार करोड़ रुपए की है। शुरूआत में तो वायुसेना और निर्माता कंपनियों के बीच कई मतभेद हुए, लेकिन तत्कालीन रक्षा मंत्री स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर ने समझौता कराया। इसके बाद वायुसेना को 83 मार्क 1A LCA तेजस और मिलने पर सहमति बनी।
यह भी पढ़ें: एनकाउंटर के 37 दिन बाद इस हाल में दिखी विकास दुबे की पत्नी, वकील भी थे साथ में
क्या है LCA तेजस फाइटर जेट की खासियत
43.4 फीट लंबा और 14.9 फीट ऊंचा
सभी हथियारों के साथ 13,500 किलो वजन।
2222 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से उड़ान भरने में सक्षम।
एक बार में 3000 किमी की दूरी तक भर सकता है उड़ान।
हवा से हवा में मार करने वाली छह तरह की मिसाइलें तैनात हो सकती हैं।
दो तरह की हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलें।
तेजस पर लेजर गाइडेड बम, ग्लाइड बम और क्लस्टर वेपन लगाए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2020 पर बड़ा ऐलान: चीन को तगड़ा झटका, इस कंपनी को मिला स्पॉन्सरशिप
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।