Jammu News: कठुआ में एक घर में लगी आग, दम घुटने से 6 लोगों की मौत
Jammu News: घर में 9 लोग सो रहे थे, जिसमें 6 लोगों की दम घुटने के कारण मौत हो गई, जबकि 3 लोग बेसुध हो गए हैं। वहीं, मदद के लिए आए एक पड़ोसी के भी बेहोश होने की खबर सामने आई है।;
Jammu News: जम्मू के कठुआ से एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के शिवानगर में बुधवार को एक घर के भीतर आग गई देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप ले लिया, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार जम्मू के कठुआ के शिवा नगर में सेवानिवृति डीएसपी अवतार कृष्ण पुत्र केशव रैना (81) के घर है। मंगलवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में उनके घर में आग लग गई, आग के चलते पूरे घर में धुंआ फैल गया और दम घुटने से घर में सो रहे छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कई बच्चे भी शामिल हैं वहीं चार बेसुध पड़े मिले। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि छह लोगों की मौत हो चुकी है वहीं चार लोग बेसुध पड़े मिले, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतकों में सेवानिवृत्त डीएसपी भी शामिल हैं। मृतकों में चार नाबालिग हैं, इनमें से दो तो तीन से चार साल के बच्चे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को बाहर निकाला जाएगा।“
मृतकों की हुई पहचान
गंगा भगत पुत्री भारत भूषण (17) निवासी शहीदी चौक कठुआ
दानिश भगत पुत्र भरत भूषण (15) निवासी शहीदी चौक कठुआ
अवतार कृष्ण पुत्र केशव रैना (81) निवासी वार्ड नंबर 16 शिव नगर कठुआ
बरखा रैना पुत्री अवतार कृष्ण (25) निवासी शिव नगर कठुआ
तकाश रैना पुत्र अवतार कृष्ण (03) निवासी शिव नगर कठुआ
अदविक रैना पुत्र संदीप कौल (04) निवासी जगती नगरोटा जम्मू
ये हुए घायल
स्वर्णा पत्नी अवतार कृष्ण (61) निवासी शिव नगर कठुआ
नीतू पत्नी भरत भूषण (40) निवासी शहीदी चौक कठुआ
अरुण कुमार पुत्र सैन चंद (15) निवासी बटोटे रामबन
केवल कृष्ण पुत्र मनसा राम (69) निवासी शिव नगर कठुआ